विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

30 की उम्र में 50 की दिखने लगी हैं, चेहरे पर काले धब्बे, झाइयों और झुर्रियों से कम हो रहा है कॉन्फिडेंस, जानें चेहरे की झाइयों को कैसे खत्म करें?

Pigmentation treatment at home: आप घर पर ही अपनी स्किन को कुछ चीजों का इस्तेमाल करके हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज कर सकते हैं. जिससे आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होंगे.

30 की उम्र में 50 की दिखने लगी हैं, चेहरे पर काले धब्बे, झाइयों और झुर्रियों से कम हो रहा है कॉन्फिडेंस, जानें चेहरे की झाइयों को कैसे खत्म करें?
चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां हटाने के घरेलू उपाय | Pigmentation and Fine Lines treatment at home

Home remedies for Pigmentation: हर व्यक्ति की चाहता है कि उसका फेस खूबसूरत दिखे, लेकिन स्किन पर कई रोगों के कारण ऐसा नहीं हो पाता. स्किन (Skin Care) में कई तरह की बीमारियां होती है. जैसे पिगमेंटेशन या झाइयां होना भी एक बीमारी है. पिगमेंटेशन सिर, गाल और आंखों के नीचे होता है. हाइपरपिग्मेंटेशन के चलते स्किन का रंग सामान्य से हल्का या गहरा (Skin Ka kala Padna) हो जाता है. जिसकी वजह से व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी आ जाती है, लेकिन आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है. पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय (Gharelu Upay) है. जिससे आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं.

रातभर भिगोकर सुबह खाली पेट पी लिया इस बीज का पानी, तो कसकर आंतों से जा लगेगा लटकता पेट, चेहरे पर आएगा ऐसा निखार कि जलने वाले और जलेंगे

पिगमेंटेशन दूर करने के लिए घरेलू उपाय | चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां हटाने के घरेलू उपाय | Pigmentation and Fine Lines treatment at home

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप घर पर ही हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज कर सकते हैं. हाइपरपिग्मेंटेशन की वजह से चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है. ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप घर पर ही हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज कर सकते हैं. इन तरीकों से बिना किसी झंझट और साइड इफेक्ट के स्किन से जुड़ी इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. आइए इन आसान उपायों के बारे में जानते हैं.

1. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड होता है, जो हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है. चेहरे पर दिखने वाले काले दाग धब्बों को दूर करने के लिए आप यह जानना भी जरूरी है कि एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. तो एक कप में सेब साइडर सिरका और पानी को एक समान मात्रा में मिला लें. अपने काले धब्बों पर लगाएं और दो से तीन मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें.गुनगुने पानी से दाग-धब्बों को धो लें. ऐसा दिन में दो से तीन बार करें. जल्द ही आपके फेस पर निखार आएगा.

2. एलोवेरा

एलोवेरा में एलोइन होता है, जो एक नेचुरली डीपिगमेंटिंग यौगिक है, जो स्किन को हल्का करता है और हाइपरपिग्मेंटेशन के इलाज में फायदेमंद होता है. चेहरे पर दिखने वाले काले दाग धब्बों को दूर करने के लिए आप यह जानना भी जरूरी है कि एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. आपको रात में सोने से पहले पिग्मेंटेशन वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं. सुबह गर्म पानी से धो लें. जब तक आपकी स्किन का रंग अच्छा नहीं हो जाता, तब तक इसे दोहराएं.

3. ग्रीन टी का अर्क

ग्रीन टी का अर्क स्किन पर लगाने पर पिंग्मेंटेशन ठीक हो जाता है. सबसे पहले आप एक ग्रीन टी बैग को उबले हुए पानी में तीन से पांच मिनट तक भिगोकर रखें. ठंडा होने पर टी बैग को अपनी स्किन पर लगाएं. ऐसा दिन में 2 बार करें.

हर महीने पीरियड्स आने से पहले लड़कियों में दिखते हैं ये 5 लक्षण, जान लें Period/मासिक धर्म के Symptoms

4. टमाटर का पेस्ट

टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है, जो हमारी त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है. और डैमेज स्किन की रिपेयर भी करता है. टमाटर के पेस्ट को जैतून के तेल के साथ अपने फेस पर लगाना चाहिए.

5. मसूर दाल

मसूर दाल फेस मास्क हाइपरपिग्मेंटेशन के इलाज में फायदेमंद माना जाता है. लाल मसूर की दाल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह जानना भी जरूरी है कि मसूर दाल मास्क कैसे बनाएंं.इसके लिए आपको 50 ग्राम लाल मसूर की दाल को एक कटोरी पानी में रात भर भिगो दें. सुबह इसका बारीक पेस्ट बना लें. पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए बाद ठंडे पानी से धो लें. तो इस तरह आपका फेस कुदरती चमकने लगेगा.

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com