विज्ञापन

50 की उम्र में मिलेगा 25 वाला निखार, सुपर फ्रूट से बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर, बस एक महीने कर लें सेवन

Health Benefits of Avocado : हमारे बाल और स्किन पर हमारी डाइट का खासा असर देखने को मिलता. अगर खान-पान हेल्दी है तो चेहरे पर निखार और बालों में चमक साफ नजर आएगी वहीं गलत खान-पान के कारण आपके चेहरे पर जल्दी बुढ़ापा आने लगेगा.

50 की उम्र में मिलेगा 25 वाला निखार, सुपर फ्रूट से बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर, बस एक महीने कर लें सेवन
Avocado For Health: एवोकाडो खाने के हैरान करने वाले फायदे

Health Benefits of Avocado : आजकल के दौर में लोग अपनी सेहत और सुंदरता को लेकर बहुत ज्यादा जागरूक हो गए हैं, और यही कारण है कि वे ऐसे खाद्य पदार्थों की तलाश में रहते हैं जो उनकी सेहत को बेहतर बनाएं और उनके शरीर पर पॉजिटिव इम्पैक्ट डालें. इनमें से एक लोकप्रिय फल है एवोकाडो, जिसे "एलीगेटर पियर्स" भी कहा जाता है. हालांकि, यह फल थोड़ा महंगा होता है, लेकिन इसके हेल्थ बेनेफिट्स को देखते हुए, यह एक किफायती और जरूरी विकल्प बन जाता है. इस फल के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें वह सभी पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के अलग-अलग पार्ट्स की देखभाल में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कि एवोकाडो आपकी हेल्थ, स्किन और बालों के लिए किस तरह फायदेमंद हो सकता है.

एवोकाडो में क्या खास है?

एवोकाडो में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड, विटामिन ए, बी, ई, फाइबर, मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं. यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो हेल्दी डाइट लेना प्रीफर करते हैं. इसके अलावा, एवोकाडो के उच्च फैटी एसिड कंटेंट के कारण यह हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इस फल को अपने आहार में शामिल करने से न सिर्फ वजन नियंत्रित रखने में मदद मिलती है, बल्कि यह शरीर के दूसरे कामों को भी बैलेंस करता है.

स्किन के लिए फायदेमंद है एवोकाडो (स्किन के लिए फायदेमंद है एवोकाडो)

एवोकाडो में विटामिन ए और विटामिन ई जैसे खास एलिमेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हैं. यह स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे सोफ्ट बनाता है. विटामिन ई होने से स्किन में नमी बनी रहती है, जिससे सूजन, झुर्रियां और बेजान स्किन का इलाज किया जा सकता है. इसके अलावा, एवोकाडो में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचाने में मदद करते हैं.

Also Read: अरे भई! कमाल हो जाएगा अगर सर्दियों में सुबह खाली पेट इस चीज के साथ पी लिया गर्म पानी, कई किलो घटेगा वजन, स्किन पर आएगा निखार

एवोकाडो और बालों की सेहत

एवोकाडो का सेवन न सिर्फ स्किन, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसके ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और विटामिन ई से बालों को मजबूत और चमकदार बनाया जा सकता है. एवोकाडो के तेल का इस्तेमाल बालों की जड़ों में भी किया जा सकता है, जिससे बालों में नमी बनी रहती है और बाल सॉफ्ट होते हैं. यह बालों को टूटने से बचाता है और उनके बढ़ने की प्रक्रिया को भी तेज करता है.

सेहत पर एवोकाडो का प्रभाव

सेहत के लिहाज से देखा जाए तो एवोकाडो का नियमित सेवन हार्ट हेल्थ, पाचन क्रिया और वजन घटाने में भी मदद कर सकता है. इसमें पाया जाने वाला मोनोअनसैचुरेटेड फैट शरीर के लिए फायदेमंद होता है, और यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है. इसके अलावा, एवोकाडो में घुलनशील फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com