विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 06, 2022

Pink Lips: गुलाबी होंठ कैसे पाएं? यहां जानें गुलाबी होंठ पाने के प्राकृतिक तरीके, रातों रात होंठों का कालापन होगा दूर!

Tips To Lighten Dark Lips: घर पर स्थायी रूप से होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी कैसे करें? गुलाबी लिप्स के लिए कौन सी क्रीम बेस्ट होती है? और काले होंठों को गुलाबी कैसे करें. अगर आप भी आजकल गूगल पर यही तलाश रहे हैं. या यही तलाशते हुए इधर आए हैं, तो यहां म‍िलेंग आपको कुछ ईमानदार जवाब और नुस्‍खे... 

Read Time: 5 mins
Pink Lips: गुलाबी होंठ कैसे पाएं? यहां जानें गुलाबी होंठ पाने के प्राकृतिक तरीके, रातों रात होंठों का कालापन होगा दूर!
Dark Lips: होठों के आसपास की स्किन को साफ करने के उपाय.

How can I lighten my dark lips fast: घर पर स्थायी रूप से होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी कैसे करें? गुलाबी लिप्स के लिए कौन सी क्रीम बेस्ट होती है? और काले होंठों को गुलाबी कैसे करें. अगर आप भी आजकल गूगल पर यही तलाश रहे हैं. या यही तलाशते हुए इधर आए हैं, तो यहां म‍िलेंग आपको कुछ ईमानदार जवाब और नुस्‍खे...  चेहरा एक है लेकिन इसके अलग अलग हिस्से की समस्याएं अलग अलग हैं. आंखों के नीचे कालापन हो तो मुश्किल अलग है. नाक के आसपास जमा होने वाला ऑयल अलग तरह से काबू में आता है और अगर होठों की बात हो तो इसके आसपास अक्सर कालापन (Black Lips) दिखाई देने लगता है. जिसका असर आपकी खूबसूरत स्माइल पर भी पड़ता है. इस कालेपन के साथ छोटे छोटे दाने भी हो जाएं तो स्किन का निखार ही दबा हुआ सा नजर आता है.

जिस तरह आंख और नाक के आसपास स्किन केयर रूटीन अलग होती है. उसी तरह होंठ या मुंह के आसपास की स्किन को भी खास तरह की देखभाल की जरूरत होती है, ताकि उस पर कालापन न नज़र आए. घर में रखे कुछ सामान से ही आप मुंह के आसपास के इस हिस्से के निखार को बरकरार रख सकते हैं.तो यहां हम आपको बता रहे हैं काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

अपने होंठों को एक दिन में पिंक कैसे कर सकते हैं?

एक दिन में होंठों को पिंक करने का सबसे आसान तरीका है पिंक लिपस्‍ट‍िक का इस्‍तेमाल करना. क्‍योंकि त्‍वचा में होने वाले बदलाव रातों-रात नहीं होते. इसके लिए आपको आहार, लाइफस्‍टाइल में बदलाव करने के बाद भी सबसे जरूरी चीज जो करनी होती है वह होती है इंतजार...
 

गुलाबी होंठ कैसे पाएं? होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के नुस्‍खे - How can I make my lips permanently pink naturally?

होठों का कालापन दूर करने के लिए क्या करें या मैं अपने होठों को लाल कैसे कर सकता हूं? इस तरह के सवाल अक्‍सर पूछे जाते हैं. यहां पाएं उनके जवाब...

तो जानें कैसे गुलाबी होंठ पाएं (Get pink lips)

1. आलू का रस: आलू का रस स्किन को चमकाने में बेहद असरदार है. आप आलू को ग्रेट कर उसका रस निकाल लें या फिर उस पर चैक डालकर उसे सीधे स्किन पर रब करें. आलू में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट के गुण से स्किन में निखार आता है. एक बार रस लगाने के बाद कम से कम दस मिनट तक उसे लगा रहने दें फिर चेहरा धोएं. 

Natural Essential Oils: इन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर डेंगू-मलेरिया के मच्छरों को रख सकते हैं खुद से दूर...

9kgdsbl8

How can I remove black from my lips? आलू में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट के गुण से स्किन में निखार आता है. Photo Credit: iStock

2. पपीता: पपीते में स्किन में निखार लाने के साथ साथ स्किन टाइटनिंग के भी गुण होते हैं. पपीते में मौजूद विटामिन ए से स्किन को अच्छा पोषण मिलता है. पपीते के पील को डायरेक्ट स्किन पर रब कर सकते हैं या इसके पल्प में बेसन या आटा मिलाकर आप पेस्ट भी बना सकते हैं. इसे स्किन पर अप्लाई करने के रिजल्ट काफी बेहतर होते हैं. 

सोना-चांदी नहीं, औरत ने मांगे लोहे के गहने, देखें क्‍यों Viral हो रहा है गोद भराई की रस्‍म का यह Video

3. नींबू का रस: नींबू के रस की ब्लीचिंग प्रोपर्टीज से सभी परीचित हैं. अगर स्किन थोड़ी सेंसिटिव है तो किसी पैक में नींबू की कुछ बूंदे मिक्स कर उस पैक को होठों के आसपास लगाएं. अगर स्किन नींबू की हार्डनेस सह लेती है तो उसे डायरेक्ट भी लगाया जा सकता है. नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट नींबू त्वचा को निखारने में कभी कंजूसी नहीं करता.

4. टमाटर का रस: टमाटर से भी स्किन को विटामिन सी मिलता है. इसके अलावा टमाटर का रस स्किन टाइटनिंग में भी काम करता है. टमाटर का रस बिना बीजों के लगाना ज्यादा बेहतर होता है. इसमें नींबू की एक दो बूंद मिलाने से और बेहतर रिजल्ट हासिल किए जा सकते हैं.

ये सभी प्रकार के रस या पेस्ट स्किन पर लगाने के कम से कम दस मिनट बाद धोएं. कोशिश करें कि चेहरा ठंडे पानी से ही धो सकें.

Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा,क्‍या करें अगर बच्‍चे की नाल हो नीचे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
वेट लॉस के लिए खाते हैं दवा तो हो जाएं सावधान! जा सकती है आंखों की रोशनी- स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Pink Lips: गुलाबी होंठ कैसे पाएं? यहां जानें गुलाबी होंठ पाने के प्राकृतिक तरीके, रातों रात होंठों का कालापन होगा दूर!
दूध में क्या मिलाकर पीने से बढ़ती है शरीर की ताकत? इन 7 चीजों में से कोई एक मिलाएं और रोज पिएं
Next Article
दूध में क्या मिलाकर पीने से बढ़ती है शरीर की ताकत? इन 7 चीजों में से कोई एक मिलाएं और रोज पिएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;