Zero Electricity Water Heating: सर्दियों के मौसम में सुबह उठकर ठंडे पानी से नहाने का नाम सुनते ही शरीर कांपने लगता है. हर कोई चाहता है कि पानी गर्म मिले, ताकि नहाने में आसानी हो और शरीर को झटका न लगे. अक्सर लोग पानी गर्म करने के लिए गीजर या इमर्शन रॉड का सहारा लेते हैं, लेकिन इनसे बिजली का खर्च बढ़ता है और कभी-कभी यह उपकरण खराब भी हो जाते हैं. ऐसे में एक आसान, कम खर्चीला और लगभग जीरो इलेक्ट्रिसिटी वाला तरीका भी है, जिससे छत की टंकी का पानी पूरे दिन हल्का गर्म रहेगा और बिना गीजर के आप आराम से सर्दी गुजार सकते हैं. यह तरीका सालों से गांवों और पहाड़ी इलाकों में अपनाया जा रहा है और आज भी बेहद प्रभावी है.
यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनके घरों में धूप सीधे छत पर पड़ती है. थोड़ी सी तैयारी और सही उपाय करके आप अपनी पानी की टंकी को नेचुरल सोलर हीटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
छत की टंकी का पानी गर्म रखने के आसान और असरदार तरीके | Easy and Effective Ways to Keep the Water in your Rooftop Tank Warm
1. टंकी को काला पेंट करें, सूरज की गर्मी सबसे तेज सोखता है
काले रंग में गर्मी सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा होती है. अगर आपकी पानी की टंकी काली नहीं है, तो उसे बाहर से काले वेदरप्रूफ पेंट से पेंट करवा दें. इससे सूरज की रोशनी सीधे टंकी पर पड़कर पानी को गर्म करेगी. यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित और बेहद कम खर्चीला है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में सोकर उठने के बाद आंखें सूजी और चिपचिपी क्यों रहती हैं? जानें कारण और बचने के लिए क्या करें
2. टंकी को पारदर्शी प्लास्टिक/तिरपाल से ढक दें
कई लोग सर्दियों में टंकी को कपड़े से ढक देते हैं, लेकिन सबसे प्रभावी चीज है, पारदर्शी प्लास्टिक शीट. यह सूरज की गर्मी अंदर जाने देती है, लेकिन बाहर निकलने नहीं देती, ठीक उसी तरह जैसे ग्रीनहाउस काम करता है.

3. टंकी के नीचे थर्मोकोल की मोटी शीट बिछाएं
टंकी के नीचे से भी ठंड पहुंचती है. टंकी के नीचे मोटा थर्मोकोल या कोई भी इंसुलेशन मैट बिछा दें, ताकि नीचे से ठंड पानी को प्रभावित न करे.
4. पाइपिंग को इंसुलेट करें
कई बार टंकी का पानी तो हल्का गर्म हो जाता है, लेकिन पाइप से बहते समय ठंडा हो जाता है. इसलिए पाइप पर फोम या इंसुलेशन शीट लपेट दें. इससे पानी का तापमान काफी देर तक बना रहता है.
ये भी पढ़ें: सर्दी में बार-बार पेशाब आने से हैं परेशान? जानिए 3 बड़ी वजह और घरेलू उपाय
5. पैकेजिंग बबल रैप से लपेटें
टंकी को बबल रैप से 2 से 3 बार लपेटें. इससे ठंडी हवा टैंक को इफेक्ट नहीं कर पाती है. ये टंकी का पानी गर्म रखने में नेचुरल हीटर का काम करता है. बबल रैप टैंक को इंसुलेट करते हैं. इससे ज्यादा पानी देर तक पानी गर्म रहता है.
6. कंबल से लपेटें
टंकी को 2 मोटे कंबल से लपेटें जिससे ठंड अंदर तक न जा पाए. ये सर्दी में टंकी के पानी को ठंडा होने से रोकेगा और तापमान को सामान्य बनाए रखेगा.

ठंडे पानी से नहाने के नुकसान | Disadvantages of Bathing With Cold Water
- जुकाम, खांसी और बुखार का खतरा बढ़ता है, क्योंकि अचानक ठंड से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है.
- मसल्स में अकड़न और जोड़ दर्द होता है, खासकर बुजुर्ग और महिलाओं में यह समस्या ज्यादा दिखाई देती है.
- ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव आ सकता है, जिससे चक्कर या कमजोरी महसूस होती है.
- स्किन ड्राई और फटी हुई हो जाती है, क्योंकि ठंडा पानी तेलीय परत को हटा देता है.
- दिल पर दबाव बढ़ता है, ठंडे पानी का अचानक झटका कुछ लोगों के लिए जोखिम भरा हो सकता है.
अगर आप बिना किसी बिजली खर्च के पानी को हल्का गर्म रखना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए उपाय बेहद सरल, कम लागत और कारगर हैं. थोड़ा-सा बदलाव आपकी सर्दियां आरामदायक बना सकता है और ठंडे पानी से होने वाले नुकसान से भी बचा सकता है.
Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं