विज्ञापन

पंजाब में अजीब हादसा, सोफे से उठते ही चली कमर में लगी पिस्तौल; NRI शख्स की मौत

Punjab News: सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य तुरंत हरपिंदर की मदद के लिए दौड़े और उसे तुरंत कमरे से बाहर निकाला. उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. बठिंडा ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

पंजाब में अजीब हादसा, सोफे से उठते ही चली कमर में लगी पिस्तौल; NRI शख्स की मौत
पंजाब में गोली चलने से NRI की मौत.
  • पंजाब के फिरोजपुर जिले में हरपिंदर सिंह उर्फ सोनू की कमर में लगी पिस्तौल चलने से मौत हो गई.
  • घटना तब हुई जब हरपिंदर सोफे से उठ रहा था और अचानक पिस्तौल चल गई, जो सीसीटीवी में कैद हुई.
  • परिवार के सदस्य गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे अस्पताल ले गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. एक शख्स की कमर में लगी पिस्तौल चलने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई, जब वह शख्स सोफे से उठ रहा था. इस हादसे में हरपिंदर सिंह उर्फ ​​सोनू की जान चली गई. सोनू हालही में विदेश से लौटकर धानी सुचा सिंह गांव में आकर बसा था.

ये भी पढ़ें- बेहद खौफनाक! 500 रुपये के लिए पहले हत्या, फिर कुत्तों के आगे छोड़ा शव... कानपुर में दोस्त ही बना हैवान

सोफे से उठते ही चली कमर में लगी पिस्तौल

हरपिंदर अपने एक रिश्तेदार के साथ सोफे पर बैठा था, यह घटना उसी दौरान घटी. पुलिस के मुताबिक, वह जैसे ही उठा, अचानक से पिस्तौल चल गई और गोली उसके पेट में जा लगी. यह पूरी घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य तुरंत हरपिंदर की मदद के लिए दौड़े और उसे तुरंत कमरे से बाहर निकाला. उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. बठिंडा ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

कानूनी कार्रवाई के बाद परिवार को सौंपा शव

पुलिस ने हरपिंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. इस मामले में सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर रविंदर शर्मा ने हरपिंदर के पिता दर्शन सिंह का बयान दर्ज किया और कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका शव परिवार को सौंप दिया. हरपिंदर ने हाल ही में विदेश से लौटकर शादी की थी. उसकी दो साल की बेटी भी है. हरपिंदर का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया, जिसमें उसके गांव और आम आदमी पार्टी (आप) के कई लोग शामिल हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com