International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. यह दिन योग के लाभों और इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. योग, एक प्राचीन भारतीय प्रथा है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक शांति के लिए भी जरूरी है. बच्चों का मन बहुत ज्यादा चंचल होता है. उनका मन कब एक जगह से दूसरी जगह चला जाए इस बात का कोई भरोसा नहीं है. यही वजह है कि बहुत बार बच्चों का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है. इसके अलावा मौजूदा दौर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अधिकता ने भी उनके एकाग्रता को बुरी तरह प्रभावित किया है. टीवी, मोबाइल से लेकर वीडियो गेम तक एक्सपोजर के कारण बच्चों का अटेंशन स्पैन भी कम हुआ है. ऐसे में बच्चों को वापस ट्रैक पर लाने और एकाग्रता बढ़ाने के लिए इन योगासन का अभ्यास कराएं. इनकी मदद से बच्चों की एकाग्रता यानि कंसंट्रेशन को बढ़ाया जा सकता है.
बच्चों में एकाग्रता बढ़ाएंगे ये योगासन (Concentration Yoga for Students)
1. वृक्षासन
इस योगासन से मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है. इस योगासन के अभ्यास से बच्चों में एकाग्रता, याददाश्त और धैर्य को बढ़ावा मिलता है. नाम की तरह इस वृक्षासन को पेड़ की तरह सीधा रहकर अभ्यास करना होता है. एकाग्रता बढ़ाने के लिए बच्चों से रोज इस योगासन का कम से कम 5 मिनट तक अभ्यास जरूर कराएं.
यह भी पढ़ें: कम है बच्चे की हाइट? तो रोज बस 15 मिनट कराएं ये 5 योगासन, तेजी से लंबा होगा कद
2. नटराजासन
नटराजासन को किंग ऑफ डांस पोज भी कहा जाता है. बच्चे इस योगासन को खूब एन्जॉय करेंगे. इससे संतुलन बनाने में मदद मिलती है और बच्चों में एकाग्रता बढ़ाने के लिए खासतौर पर इसका अभ्यास करने की सलाह दी जाती है. इससे शरीर को बेहतर तरीके से संतुलित करने की क्षमता विकसित होती है और लचीलापन भी बढ़ता है.
3. वीरभद्रासन
वीरभद्रासन को युद्ध मुद्रा भी कहा जाता है. इस योगासन का अभ्यास बच्चों के मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है. इस योगासन के अभ्यास से बच्चों में एकाग्रता के साथ-साथ अनुशासन और दृढ़ता जैसे गुणों का भी विकास होता है.
यह भी पढ़ें: मोटा बाहर निकला पेट पतला करने के लिए रोज सुबह पिएं इस चीज का पानी, महीनेभर में दिखने लगेगा बड़ा असर
4. उत्कटासन
उत्कटासन को चेयर पोज भी कहा जाता है. इसके अभ्यास से बच्चों में एकाग्रता और धैर्य की वृद्धि होती है. इसके अलावा उत्कटासन के अभ्यास से रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. इससे बच्चों का स्टेमिना भी बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: बढ़ती बिटिया के लिए बेहद जरूरी हैं ये 5 योगासन, हर दिन करे तो मिलेंगे कमाल के फायदे
5. सुखासन
सुखासन का अभ्यास करना बच्चों के लिए सबसे आसान रहता है. इस योगासन से बच्चों की एकाग्रता और याददाश्त दोनों ही बेहतर होते हैं. इस आसन को घर या बगीचा कहीं भी बैठकर किसी भी समय किया जा सकता है. हालांकि, सुबह का समय योगाभ्यास के लिए सबसे बेहतर होता है. एकाग्रता बढ़ाने के लिए बच्चों से रोज कम से कम 15 मिनट तक सुखासन का अभ्यास जरूर कराएं.
बच्चों में एकाग्रता बढ़ाएंगे ये 5 योगासन | Yoga Poses To Improve Focus, Concentration
हमारे साथ मनाएं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024: यहां पढ़ें और आसान तरीकों से सीखें योग:
1. बच्चे से रोजाना कराएं ये 10 योगासन, रहेंगे हमेशा निरोग, अच्छी तरह से होगी उनकी ग्रोथ
2. गट हेल्थ को बेहतर करने के लिए रोज करें ये 5 योगासन, दूर हो जाएगी पाचन संबंधी सभी समस्याएं
4. वजन कम करने में ये 3 योगासन हो सकते हैं बेहद फायदेमंद, जानें इन्हे करने का सही तरीका और फायदे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं