Tips for beautiful lips: ठंड के मौसम में बहुत ज्यादा सर्दी और ठंडी हवाओं के कारण बॉडी में नमी की कमी आने लगती है. बाहर निकलते समय हम गर्म कपड़ों से खुद को अच्छी तरह ढंक लेते हैं लेकिन अक्सर होंठों को ठंडी हवाओं को झेलना पड़ता है. इसका असर होंठों (Lips) पर पड़ता है और इस समय होंठों की फटने की समस्या आम है. ठंड के कारण होंठ फटने के साथ साथ नमी खोकर ड्राई हो जाते हैं. इस मौसम के होंठों को नर्म और खूबसूरत बनाए रखने के लिए ज्यादा देखभाल (Lip care) की जरूरत होती है. आइए जानते हैं ठंड के मौसम में होंठों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए हमें किन टिप्स से मिल सकती है मदद…
खूबसूरत होठों के लिए टिप्स (Tips for beautiful lips)
एक्सरसाइज करें : होठों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज की मदद ली जा सकती है. फेशियल योगा और फिश माउथ जैसे एक्सरसाइज करने से होंठों की शेप के साथ-साथ उसकी ब्यूटी भी बनी रहती है.
स्क्रब का करें यूज : लिप्स पर जमे डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब का यूज करना चाहिए. डेड स्किन के हट जाने से लिप्स पर नजर आ रहा कालापन हट जाता है और उसकी रंगत निखर जाती है.
शिया बटर का यूज : लिप्स की स्किन को मुलायम और थिन बनाए रखने के लिए शिया बटर और ऑलिव ऑयल का यूज करना सबसे अच्छा उपाय है. शिया बटर और ऑलिव ऑयल लिप्स को ड्राई होने से भी बचाते हैं.
वैसलीन का यूज : ठंड के मौसम में लिप्स को ड्राई होने और फटने से बचाने के लिए वैसलीन का यूज करना चाहिए. लिप्स पर हमेशा वैसलीन की परत मौजूद रहने पर उसे ठंडी हवाओं से नुकसान नहीं पहुंचता है.
रिमूव लिप हेयर : लिप्स के आसपास बाल उसकी खूबसूरती को कम कर देते हैं. लिप केयर में नियमित रूप से हेयर रिमूव करवाना भी जरूरी है. इन्हें थ्रेडिंग की मदद से हटवाएं.
पानी पिएं : ठंड के मौसम में प्यास कम लगने के कारण अक्सर हम पानी कम पीते हैं जिससे बॉडी में नमी की कमी होने लगती है और लिप्स पर इसका असर पड़ता है. इस समय वॉटर इनटेक का ध्यान रखने से लिप्स हेल्दी और ब्यूटीफुल रहेंगे.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं