भारत ही नहीं दुनियाभर में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनिया भर में बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है. कोरोना वायरस हर किसी को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण गंभीर दिखते हैं जबकि कुछ में लक्षण काफी माइल्ड होते हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिनमें कोविड के कोई भी लक्षण नजर नहीं आते है. तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि कैस पता लगाएं कि आपको कोविड पॉजिटिव हैं या नहीं जबकि आपमें कोविड के कोई भी लक्षण नजर न आ रहे हों? कई लोग ऐसे हैं तो पूरी तरह से एसिम्प्टमैटिक हो सकते हैं. एसिम्प्टमैटिक लोग बिना किसी लक्षण खांसी-जुकाम के दूसरों को आसानी से संक्रमित कर सकते हैं. अब आपको कैसे पता चलेगा कि अगला एसिम्प्टमैटिक कोविड पॉजिटिव है. यहां इसी के बारे में बताया गया है.
ऑयली स्किन है तो हफ्ते में 2 बार लगाएं ये नेचुरल फेशियल मास्क, गर्मियों में भी चमकती रहेगी स्किन
सबसे पहले कोविड-19 के लक्षण के बारे में जानें:
कोविड के लक्षण सर्दी और फ्लू से मिलते-जुलते हैं. साथ ही इसमें बुखार, गले में खराश, बहती नाक सिरदर्द, सूंघने की क्षमता कम होना जैसे लक्षण शामिल हैं. इसके अलावा लोगों को आंखों में जलन और रेडनेस, चेस्ट पेन, सांस लेने में दिक्कत, बॉडी पेन, स्किन रैशेज, जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन BA.2 से संक्रमित लोगों में कुछ अलग तरह के लक्षण भी देखने को मिले हैं उनमें डायरिया, मितली, उल्टी, पेट में दर्द, सीने में जलन और पेट फूलने जैसी समस्याएं भी हैं.
यंग और हेल्दी लोग हो सकते हैं एसिम्प्टमैटिक:
ऐसे कई कारण हैं कि कोई व्यक्ति पॉजिटिव हो और उसमें लक्षण न दिखें. जैसे यंग और हेल्दी लोगों में बुजुर्गों और बीमारों लोगों की तुलना में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. इसके पीछे का कारण यही हो सकता है कि यंगस्टर्स की इम्यूनिटी ज्यादा उम्र के लोगों की तुलना में अच्छी और मजबूत होती है.
गर्मियों में इन तरीकों से करें एसी का इस्तेमाल, सेहत के लिए भी फायदेमंद और बिजली की होगी बचत
एक अध्ययन के अनुसार, 6 से 13 साल तक के बच्चों में लक्षण कम या बिल्कुल नहीं दिखाई देते हैं. जब इस उम्र के बच्चे कोविड-19 पॉजिटिवि होते हैं तो वह कम खतरनाक होता है. अध्ययन में यह भी कहा गया है कि इसके अलावा बीमारी की गंभीरता किसी व्यक्ति में उसके वैक्सीनेशन स्टेटस और पुराने इंफेक्शन से बनी इम्यूनिटी पर निर्भर करती है.
आप एसिम्प्टमैटिक हैं या नहीं कैसे पता करें?
आपको ये जानने के लिए सबसे पहले RT-PCR और एंटीजन टेस्ट करवाना चाहिए. अगर आपमें लक्षण नहीं भी दिख रहे हैं तो आपको टाइम टू टाइम टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए. इससे पता चल जाएगा कोविड के एसिम्प्टमैटिक पॉजिटिव हैं या नहीं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं