विज्ञापन

क्या आपको पता है नारियल तेल लगाने का सही तरीका, स्किन और बालों के लिए है बेहद फायदेमंद

How to Use Coconut Oil: नारियल तेल हर घर में काम आने वाली एक खास चीज है. यह न सिर्फ खाने में इस्तेमाल होता है, बल्कि बालों, त्वचा और सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. पुराने समय से लोग इसे घरेलू इलाज, सुंदरता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाते आए हैं. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है.

क्या आपको पता है नारियल तेल लगाने का सही तरीका, स्किन और बालों के लिए है बेहद फायदेमंद
How to Use Coconut Oil: घरेलू खजाना है नारियल तेल, इसमें छिपे है सेहत के चमत्कारी फायदे

How to Use Coconut Oil: नारियल तेल हर घर में काम आने वाली एक खास चीज है. यह न सिर्फ खाने में इस्तेमाल होता है, बल्कि बालों, त्वचा और सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. पुराने समय से लोग इसे घरेलू इलाज, सुंदरता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाते आए हैं. इस तेल में कुछ ऐसे खास तत्व होते हैं, जो इसे और भी उपयोगी बनाते हैं. यह त्वचा को नमी देता है, बालों को मजबूत करता है और शरीर को अंदर से भी ताकत देता है. यही नहीं, नारियल तेल का इस्तेमाल कई छोटे-मोटे घरेलू नुस्खों में भी किया जाता है. चलिए, अब जानते हैं नारियल तेल में छिपे चमत्कारिक तत्वों और इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में-

नारियल तेल के फायदे 

जैव-संबंधित खाद्य अनुसंधान के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाली पत्रिका फूड बायोसाइंस के मुताबिक, नारियल तेल में फिनॉलिक तत्व मौजूद होता है, जो प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट होता है. यह शरीर में सूजन कम करने, कोशिकाओं की सुरक्षा करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. फिनॉलिक तत्व कैंसर और दिल की बीमारियों से भी बचाव कर सकता है. इसके अलावा, तेल में फाइटोस्ट्रोल्स तत्व पाया जाता है, जो पौधों से मिलने वाला प्राकृतिक यौगिक होता है. ये शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और दिल की बीमारियों का खतरा घटाता है. फाइटोस्ट्रोल्स शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है और कोशिकाओं को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है.

दिल से जुड़े रोगों के लिए रामबाण है ये आदिवासी फल, जानिएं तेंदूफल का सेवन करने के फायदे

हेल्दी हार्ट

इस तेल में पोलिकोसैनॉल नामक तत्व भी होता है, जो प्राकृतिक वसा से बनता है. यह तत्व दिल का ख्याल रखता है और रक्त प्रवाह को सामान्य रखने में मदद करता है. 

स्किन के लिए फायदेमंद

नारियल तेल में ट्रेटिनोइन जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की देखभाल में उपयोगी होते हैं. यह तत्व मृत त्वचा को हटाने, मुंहासे कम करने और त्वचा को नया रूप देने में मदद करता है. ट्रेटिनोइन त्वचा की झुर्रियों को कम करता है और त्वचा को मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनाता है. इससे त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है. नारियल तेल में मैलिक एसिड जैसे तत्व भी होते हैं. यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और पीएच बैलेंस बनाए रखता है. इससे त्वचा मुलायम, ताजगीभरी और स्वस्थ दिखाई देती है. इसमें विटामिन के और विटामिन ई के गुण भी होते हैं. फायदों की फेहरिस्त काफी लंबी है. ड्राई स्किन पर रोज रात को नारियल तेल लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है. 

नारियल तेल के अन्य फायदे इस प्रकार हैं

  • बालों की जड़ों में हल्के गर्म नारियल तेल से मसाज करें, तो बाल मजबूत और घने होते हैं. 
  • होठों पर नारियल तेल लगाने से होंठ नहीं फटते. 
  • शेव के बाद नारियल तेल लगाने से स्किन इरिटेशन नहीं होती. 
  • डार्क सर्कल पर रोज हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं, तो आंखों के नीचे की कालिमा कम होती है. 
  • स्ट्रेच मार्क्स पर रोजाना मालिश करने से निशान हल्के पड़ने लगते हैं. 
  • तेल में नींबू मिलाकर कोहनी व घुटनों पर रगड़ने से कालापन दूर होता है.
  • बच्चों की मसाज के लिए नारियल तेल सबसे सुरक्षित और पोषणकारी है. 
  • सनबर्न वाली जगह पर ठंडा नारियल तेल लगाते हैं तो जलन और लालिमा से राहत मिलती है. 
  • नारियल तेल में कपूर मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से रूसी से राहत मिलती है. 
  • कील-मुंहासों पर हल्का नारियल तेल लगाएं, सूजन और बैक्टीरिया से राहत मिलेगी.
  •  नाक के अंदर रूखेपन के लिए एक बूंद नारियल तेल डाल लें, नमी बनी रहेगी. 
  • नाखूनों पर नारियल तेल लगाने से वे मजबूत और चमकदार बनते हैं. 
  • हेयर मास्क के रूप में शहद और नारियल तेल मिलाकर लगाएं, तो बालों में नमी और चमक आएगी. 

लेकिन अगर आपने अब तक इसे इस्तेमाल नहीं किया है तो पूरी सावधानी बरतें. किसी विशेषज्ञ से सलाह लें और तब प्रयोग करें.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com