विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2022

Breastfeeding: ब्रेस्टफीडिंग कराने से निप्पल्स में दर्द, इन्फेक्शन और ब्लीडिंग जैसी हो सकती हैं समस्याएं

Breastfeeding: महिलाओं के लिए ब्रेस्टफीडिंग कराना उतना आसान नहीं है जितना सोचा जाता है. कुछ माएं तो बिना किसी परेशानी के अपने बच्चे को स्तनपान करा पाती हैं लेकिन सभी मांओं के लिए यह स्थिति एक जैसी नहीं होती.

Breastfeeding: ब्रेस्टफीडिंग कराने से निप्पल्स में दर्द, इन्फेक्शन और ब्लीडिंग जैसी हो सकती हैं समस्याएं
Breastfeeding: स्तनपान कराने पर निप्पल्स में आ सकते हैं ये बदलाव.

एक बच्चे के लिए मां का दूध कितना जरूरी है यह हम सभी जानते हैं. वो मां का दूध ही है जो एक बच्चे को हर तरह की बीमारियों से बचाता है. पर क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के लिए ब्रेस्टफीडिंग कराना उतना आसान नहीं है जितना सोचा जाता है. कुछ माएं तो बिना किसी परेशानी के अपने बच्चे को स्तनपान करा पाती हैं लेकिन सभी मांओं के लिए यह स्थिति एक जैसी नहीं होती. बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते वक्त निप्पल से ब्लीडिंग होने से लेकर दर्द होने तक बहुत कुछ का सामना करना पड़ता है. चलिए आपको बताते हैं ब्रेस्टफीडिंग से निप्पल्स पर क्या प्रभाव पड़ता है.

ब्रेस्टफीडिंग से निप्पल्स पर पड़ सकते हैं ये प्रभाव-

1. निप्पल पेन 

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल्स पेन होने के कई कारण हैं, जिनमें से एक खराब पोज़ीशन में ब्रेस्टफीडिंग भी है. बच्चे को स्तनपान कराते वक्त बच्चे के होठों को अपने इरोला के चारों ओर मछली की तरह दबा दिया जाना चाहिए. इससे अलावा कोई भी पोजीशन निप्पल्स में दर्द का कारण बन सकती है. 

Weight Loss Mistakes: न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर ने शेयर की कॉमन वेट लॉस मिस्टेक्स की लिस्ट

v73t43jo

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल्स पेन होने के कई कारण हैंPhoto Credit: iStock

2. ज्यादा सेंसिटिव हो जाते हैं निप्पल्स 

आपके निप्पल्स हमेशा स्पर्श के प्रति संवेदनशील रहे होंगे, लेकिन जब आप पहली बार स्तनपान शुरू कराती हैं, तो वे और भी अधिक संवेदनशील महसूस होने लग जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि स्तनपान को बढ़ावा देने वाले हार्मोन को ट्रिगर करने के लिए उन्हें आपके बच्चे को दूध पिलाने की जरूरत होती है. उन हार्मोंस में से एक प्रोलैक्टिन है, जो तब बढ़ता है जब बच्चा दूध पीता है और आपके शरीर को दूध बनाने का कारण बनता है.  हालांकि निप्पल्स का ओवर सेंसिटिव होना कुछ समय के लिए होता है. एक वक्त के बाद ये टफ और कम संवेदनशील हो जाते हैं. 

Causes Of Skin Cancer: महिलाएं करती हैं ये काम इसलिए पुरुषों की तुलना में कम होता है स्किन कैंसर का खतरा

3.  निप्पल्स इन्फेक्शन

वेजाइनल इंफेक्शन के बारे में तो ज्यादातर लोगों को पता है लेकिन माएं जब ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो उनके निपल और एरोला में भी यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है. यीस्ट इन्फेक्शन की वजह से निप्पल्स ड्राई महसूस होते हैं और उनमें बेहद दर्दनाक जलन और खुजली महसूस की जा सकती है. अगर आपको भी ऐसे लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें और एंटीफंगल मेडिसिंस का इस्तेमाल करें.

4. ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल्स से हो सकती है ब्लीडिंग 

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान आपके निप्पल्स को दिन में कई घंटों तक खींचा जाता है. ऐसे में कई बार ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल्स में चोट लग जाती है या फिर ब्लीडिंग होने लगती है. अगर आपको इन दोनों में से कोई भी सिम्टम्स नजर आते हैं तो अपने डॉक्टर से तुरंत सलाह लें. 

Cardio ही नहीं Fat Loss के लिए मसल्स बिल्डिंग भी जरूरी, मशहूर लाइफस्टाइल कोच ने खोल दी सबकी आंखें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Breastfeeding, Breastfeeding Affects On Nipples, स्तनपान कराने पर निप्पल्स में आ सकते हैं ये बदलाव, Breastfeeding Benefits, Breastfeeding Problems, Breastfeeding Problem In Nipples, ब्रेस्टफीडिंग, ब्रेस्टफीडिंग टिप्स