
Dark Circles Remedies: आज के समय में डार्क सर्कल की समस्या काफी आम हो गई है. भागम भाग वाली लाइफ में अक्सर ठीक से सोने का वक्त नहीं मिलता और फिर अगले दिन आंखे थकी और उनके नीचे काले घेरे नजर आते हैं. डार्क सर्कल की वजह से व्यक्ति थका हुआ तो लगता ही है साथ ही ज्यादा उम्र का भी लगने लगता है. ये समस्या जेंडर स्पेसिफिक नहीं किसी को भी हो सकती है. दरअसल इसके होने के पीछे कई वजह हो सकती हैं जैसे कि उम्र, नींद की कमी, तनाव, और खराब लाइफस्टाइल हैं.
अपने खूबसूरत चेहरे पर दाग की तरह नजर आ रहे इन डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए हम कभी आईस पैक यूज करते हैं तो कभी खीरे के टुकड़े लगाते हैं. आज हम इस समस्या से निजात पाने के लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा (home remedy for dark circles) बताएंगे कि हफ्तेभर में ही आपको असर दिखने लगेगा. चलिए आपको बताते हैं कि आंखों के नीचे के काले घेरों को गायब करने के लिए इस पेस्ट को कैसे तैयार करें.
पेस्ट बनाने के लिए चीजें (Ingredients to make the paste)
इस मैजिक पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको 1 आलू, 1 पाउच कॉफी पाउडर और 1 विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत होगी.
पेस्ट तैयार करने की विधि (Method to prepare the paste)
- पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे साइज के आलू को कद्दूकस कर लें और फिर किसी प्याली में उसका रस निकाल लें. अब इस रस में कॉफी पाउडर और विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- पेस्ट को चेहरे पर ऐसे करें अप्लाई
- आपका पेस्ट तैयार है. अब इस पेस्ट को अपनी आंखों पर लगाकर दो मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें, ध्यान रहे आखों के पास हमेशा हल्के हाथों से ही मसाज करनी चाहिए. मसाज करने के बाद इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट पूरे होने के बाद आंखों को अब ठंडे पानी से धो लें.
चलिए अब आपको ये पेस्ट इतना कारगर क्यों हैं और इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजों के फायदे बताते हैं.
आलू के फायदे (Benefits of Potato) : आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज (bleaching properties) होती हैं, इस वजह से इसका रस त्वचा पर मौजूद डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है.
कॉफी के फायदे (Benefits of coffee) : कॉफी पाउडर का इस्तेमाल हम इस पेस्ट में इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसमें कैफीन होता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने, आंखों के नीचे की सूजन और काले घेरे को कम करने में मदद करता है.
विटामिन ई कैप्सूल के फायदे (Benefits of vitamin e capsules) :
- विटामिन ई कैप्सूल स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छा है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है. बता दें कि ये फ्री रेडिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं और समय से पहले बूढ़ा होने की वजह बन सकते हैं. विटामिन ई कैप्सूल के कई फायदे हैं.
- इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लो करने लगती है.
- यह स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और उसे नरम और चमकदार बनाता है.
- यह डार्क सर्कल्स, झुर्रियों और दाग-धब्बों को दूर करने में भी मदद करता है.
- आप विटामिन ई कैप्सूल का हफ्ते में 2-3 बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे सीधे त्वचा पर लगाने से बचें और किसी अन्य तेल या क्रीम के साथ मिक्स करके लगाएं.
इस बात का रखें खास ख्याल
हर किसी की स्किन अलग होती है. इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए. अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले अपने स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें. काले घेरे को कम या दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है, पर्याप्त नींद लें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं