विज्ञापन
Story ProgressBack

होली खेलने से पहले और बाद में अपने बालों पर लगा लें ये एक चीज, एक भी बाल नही टूटेगा करेंगे शाइन

Hair Care Tips: होली खेलने में तो बहुत मजा आता है. लेकिन इसके बाद बालों की जो हालत होती है वो आपको परेशान कर सकती है. रंगों में केमिकल्स बालों को डैमेज कर देते हैं. ऐसे में आपको होली खेलने से पहले और बाद में आपको बस एक बात का ध्यान रखना है. जिसके बाद आपके बालों को कोई नुकसान नहीं होगा.

Read Time: 3 mins
होली खेलने से पहले और बाद में अपने बालों पर लगा लें ये एक चीज, एक भी बाल नही टूटेगा करेंगे शाइन
Holi Hair Care Tips: होली के रंगों से बाल डैमेज हो जाते हैं.

Holi Hair Care: क्या आप भी होली खेलने के लिए एक्साइटेड हैं और आपने पूरी तैयारी कर ली है? घर में बने पकवानों की महक के साथ होली के रंग इस त्योहार को और खास बनाते हैं. आप भी होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर ऑयल और सनस्क्रीन लगाते होंगे जिससे आपकी स्किन खराब न हो. लेकिन क्या आपने कभी अपने बालों पर ध्यान दिया है. जिस तरह से होली के रंग स्किन को ड्राई बनाते हैं उसी तरह से वो हमारे बालों को भी रूखा कर सकते हैं. बालों में लगा कलर उनमें होने वाले केमिकल की वजह से न सिर्फ ड्राई और बेजान होते हैं बल्कि इनकी डलनेस भी खो सकती है. अगर आप भी इस बार होली खेलने के लिए तैयार है तो अपने बालों की भी प्री केयर जरूर कर लीजिए. इसके बाद आप बिना किसी टेंशन के होली के रंगो का मजा ले सकते हैं. 

होली खेलने से पहले बालों का ख्याल कैसे रखें ( Hair Care Before Playing Holi)

ये भी पढ़ें: रोटी बनाने से पहले आटे में मिला लें ये एक चीज, कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल, हमेशा रहेंगे हेल्दी और फिट

बाल डैमेज 

सिंथेटिक कलर और केमिकल होने के कारण ये रंग बालों को डैमेज कर सकते हैं. ये हेयर शाफ्ट में जाकर बालों को हल्का और ड्राई करता है. ये स्कैल्प के नेचुरल ऑयल को खत्म करने और बाल टूटने की वजह भी बन सकता है. 

खुजली 

आर्टिफिशियल रंग होने की वजह से यह स्किन में जलन और खुजली की समस्या पैदा कर सकते हैं. 

बालों का कैसे रखें ध्यान 

जिस तरह से आप रंग खेलने से पहले अपने स्किन की केयर करते हैं ठीक उसी तरह से आपको अपने बालों की केयर भी करनी है. इसके लिए होली खेलने से पहले अपने बालों पर तेल को हल्का गुनगुना कर के लगाएं. अगर आप तेल नहीं लगाना चाहते हैं तो आप आप नेचुरल जेल जैसे एलोवेरा जेल भी बालों पर लगा सकते हैं. यह एक बैरियर की तरह काम करेगा.

क्लींजर

इसके साथ ही अपने बालों को धोने के लिए ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो माइल्ड हो. कोशिश करें कि नेचुरल और ऑर्गेनिक शैंपू से बालों को धुलें.

कंडिशनिंग 

बालों को धोने के बाद उनकी डीप कंडिशनिंग करें. ये बालों को मॉइश्चराज रखने के लिए उनको शाइनी और मुलायम भी बनाता है.

स्पा

होली के दूसरे दिन अपने बालों पर गुनगुना तेल लगाकर अच्छे से मालिश करें और फिर एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर उसे अच्छे से निचोड़कर बालों पर लपेट लें. इसके बाद बालों को शैंपू और कंडिशनिंग करें. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने फैटी लिवर और डायबिटीज पर चौंकाने वाले आंकड़े शेयर किए
होली खेलने से पहले और बाद में अपने बालों पर लगा लें ये एक चीज, एक भी बाल नही टूटेगा करेंगे शाइन
क्या सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से पेट की चर्बी गायब होने लगती है? मोटा पेट पतला करने का कारगर घरेलू नुस्खा
Next Article
क्या सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से पेट की चर्बी गायब होने लगती है? मोटा पेट पतला करने का कारगर घरेलू नुस्खा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;