Holi Hair Care Tips: होली का त्योहार जल्द ही आने वाला है. रंगो से भरा यह त्योहार लोगों के जीवन में रंग और उमंग भरकर लाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर उनके जीवन को रंगो से भरे रहने की कामना करते हैं. जहां रंग से भरे चेहरे आपको देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन उनसे बाल और स्किन डैमेज भी होते हैं. इस एक्साइटमेंट में हम अपने बालों पर ध्यान नहीं देते और नतीजतन रंगों की वजह से बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं.
रंगों में पाए जाने वाले केमिकल स्किन और बालों को ड्राई कर देते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आप अपने बालों की सुरक्षा कैसे करेंगे.
Hair Care: बाल धोने में आता है आलस, तो इन टिप्स को अपनाएं और रखें बालों को क्लीन, नहीं होंगे बेजान
बालों को कैसे डैमेज करता है रंग
दरअसल जब रंग बालों पर पड़ता है तो यह स्कैल्प पर भी जाता है. क्योंकि हमारे बाल कई परतों से बने होते हैं, ऐसे में रंग हमारी इन परतों पर जम जाता है. धोने के बाद भी पूरी तरीके से यह नहीं निकलते जिस वजह से हमारे बाल ड्राई और बेजान नजर आते हैं.
होली से पहले और बाद में कैसे करें बालों की देखभाल
ऑयलिंग करें
रंग खेलने से पहले अपने बालों पर तेल की मालिश जरूर करें, इससे आपके बालों को मॉइश्चराइजर मिलेगा और ये बालों पर एक परत बना देगा जिससे रंग सीधे आपके बालों के संपर्क में नहीं आएगा और बालों को कुछ हद तक सुरक्षा मिलेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hair Care Tips: बालों के लिए बहुत जरूरी हैं ये 2 चीजें, हेयर फॉल हो या छोटे बाल हर समस्या होगी दूर
बालों को बांध लें
ध्यान रखें की तेल लगाने के बाद आप बालों को अच्छी तरह से बांध लें, खुले बालों में होली खेलने से बचे. ऐसा करने से आपके ऊपरी बाल ही रंगों के संपर्क में आएंगे और आपके बाल कम मात्रा में डैमेज होंगे.
बालों को अच्छी तरह से धुलें
ध्यान रखें कि रंग खेलने के बाद आपको बालों को अच्छी तरह से धोना है. पहले आप पानी की मात्रा से जितना हो सके रंगों को निकाल दें उसके बाद 1-2 बार बालों को अच्छे से धुलें जब तक उनसे रंग निकलना बंद ना हो जाएं.
एक बात जो आपको ध्यान रखनी है कि रंग खेलने के बाद बालों को धुलकर फिर से उनमें तेल लगा लें. इस तरह से आप अपने बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं