
Sirdard Ke Karan: सिरदर्द एक आम समस्या है, जिसे लगभग हर कोई जीवन में कभी न कभी महसूस करता है. यह समस्या अस्थायी हो सकती है, लेकिन जब सिरदर्द बार-बार होने लगे तो यह चिंता का विषय बन सकता है. सिरदर्द के कई कारण हो सकते हैं और इसे समझना बेहद जरूरी है ताकि सही इलाज किया जा सके. अगर आपको भी अक्सर सिरदर्द होता है तो यहां जानिए सिरदर्द होने के 5 मुख्य कारण और उनके समाधान.
क्यों होने लगता है सिरदर्द? (Why Does Headache Occur?)
1. तनाव (Stress)
तनाव हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है. लगातार मानसिक दबाव के कारण टेंशन हेडेक (tension headache) होना आम है. लक्षण: सिर में पर भारीपन, सिर में दबाव जैसा महसूस होना.
यह भी पढ़ें: इस ड्राई फ्रूट के आगे काजू, बादाम भी हैं फेल, खाने का सही तरीका पता हो तो किसी चमत्कार से कम नहीं
समाधान:
- योग और ध्यान करें.
- अच्छी नींद लें.
- तनाव को कम करने के लिए अपने रूटीन में ब्रेक लें.
2. डिहाइड्रेशन (Dehydration)
शरीर में पानी की कमी से सिरदर्द हो सकता है. यह समस्या गर्मियों में ज्यादा देखी जाती है. इसके लक्षणों में सिर में तेज दर्द, चक्कर आना आदि हैं.
समाधान:
- दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
- नारियल पानी और फलों का रस शामिल करें.
3. नींद की कमी (Lack of Sleep)
अपर्याप्त नींद सिरदर्द का एक बड़ा कारण हो सकती है. इसका सीधा प्रभाव ब्रेन पर पड़ता है. इसके लक्षणों में सिर में भारीपन, थकान, चिड़चिड़ापन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आपको चिया बीज की जगह सब्जा बीज खाने चाहिए? जानिए कौन सा बीज है सेहत के लिए बेहतर
समाधान:
- रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें.
- सोने से पहले स्क्रीन टाइम कम करें.
- एक नियमित नींद का शेड्यूल बनाएं.
4. गलत खानपान (Poor Diet)
अनहेल्दी खानपान, ज्यादा कैफीन का सेवन और भूखे रहने से माइग्रेन या सामान्य सिरदर्द हो सकता है. इसके लक्षणों में शामिल है. सिर में तेज दर्द, भूख ना लगना आदि.
समाधान:
- भोजन का समय तय करें.
- पौष्टिक आहार लें.
- कैफीन और तले-भुने खाने से परहेज करें.
5. आंखों पर जोर (Eye Strain)
लैपटॉप या मोबाइल स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करने से आंखों पर जोर पड़ता है, जिससे सिरदर्द हो सकता है. इसके लक्षणों में माथे और आंखों के पास दर्द होना शामिल है.
क्या करें?
- हर 20 मिनट पर स्क्रीन से नजर हटाएं.
- स्क्रीन का ब्राइटनेस कम करें.
- आंखों की नियमित जांच कराएं.
सिरदर्द के कारण चाहे तनाव हो, डिहाइड्रेशन, नींद की कमी, गलत खानपान या आंखों पर जोर, इसका सही डायग्नोस और समाधान जरूरी है. अगर सिरदर्द लगातार बना रहे या अन्य गंभीर लक्षणों के साथ हो, तो डॉक्टर से सलाह लें. हेल्दी रूटीन अपनाकर और अपनी आदतों को सुधारकर सिरदर्द को आसानी से रोका जा सकता है.
Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं