Hair Mask For Dry Hair: बदलते मौसम के साथ ही बालों के झड़ने की समस्या बढ़ने लग जाती है. इसके साथ ही बाल रूखे और बेजान होने लग जाते हैं. बालों के तेजी से झड़ने को रोकने के लिए जरूरी है हम अपने स्कैल्प को हाइड्रेट रखें. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा हेयर मास्क बताएंगे जो आपके स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा. अलसी से बना हेयर मास्क को बनाना काफी आसान है. इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को लंबा और घना बनाने में भी मदद करता है. वहीं इसमें पाए जाने वाले विटामिन बी और ई स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में भी मदद करता हैं जो आपके बालों को भी मजबूती देता है. साथ ही यह बालों को काला करने में भी मदद करते हैं, तो आइए जानते हैं अलसी का हेयर मास्क (Hair Mask for Dry Hair) बनाने का तरीका.
अलसी हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How to make flaxseed hair mask)
अलसी का हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में 1 गिलास पानी ले लें. अब उसमें 2 चम्मच अलसी के बीज और 2 चम्मच चावल डालें. और इसे कम से कम 10-12 मिनट के लिए उबाल लें. थोड़ी देर उबलने के बाद जब ये जेल जैसे टैक्सचर में आ जाए तो गैस को बंद कर दें. अब इसे छानकर एक बाउल में निकाल लें.
अलसी हेयर मास्क कैसे लगाएं? (How to use flaxseed hair mask)
अलसी हेयर मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं. अपने स्कैल्प पर इसको लगाएं और बालों पर जड़ से लेकर सिरों तक लगा कर, लगभग 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें. इस मास्क को लगातार 15 दिनों तक लगाएं. ऐसा करने से बालों के झड़ने की समस्या से निजात मिल सकती है. इसके साथ ही बाल हाइड्रेटेड और चमकदार नजर आने लग जाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
टमाटर शोरबा रेसिपी | How To Make Tomato Shorba
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं