विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

First aid for Black Eye: आंखों पर नील पड़ जाने पर सबसे पहले क्या करें, जानिए कितनी खतरनाक है ब्लैक आई की प्रॉब्लम

अगर डबल विजन हो, नाक से ब्लीडिंग हो रही हो और दोनों आंखों के आसपास नील नजर आ रही हो तो यह स्कल में फ्रैक्चर के संकेत हो सकते हैं. यहां जानें ऐसी कंडिशन में फर्स्ट एड कैसे दें.

First aid for Black Eye: आंखों पर नील पड़ जाने पर सबसे पहले क्या करें, जानिए कितनी खतरनाक है ब्लैक आई की प्रॉब्लम
First aid for eyes: ब्लैक आई के कारण देखने में परेशानी और डबल विजन की समस्या हो सकती है.

आंखों पर नील की समस्या आंखों के आसपास की छोटी और नाजुक नसों को चोट लगने के कारण होती है. ब्लैक आई का कारण हमेशा गंभीर चोट नहीं होती हैं पर कभी कभी ये किसी गंभीर चोट जैसे आंखों में चोट या आंखों के आसपास के छोटी हड्डियों में फ्रैक्चर का संकेत हो सकती हैं. अगर चीजे दो दो नजर आ रही हों (डबल विजन), नाक से ब्लीडिंग हो रही हो और दोनों आंखों के आसपास नील नजर आ रही हो तो यह स्कल में फ्रैक्चर के संकेत हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि आंखों से संबंधी समस्या ब्लैक आई होने पर पीड़ित की कैसे फर्स्ट एड करनी चाहिए.

आंखों में चोट लगने पर फर्स्ट एड (First aid for Black eye)

चोट लगने के बाद जितनी जल्दी हो सके कोल्ड कंप्रेस दें

एक कपड़े में आइस क्यूब्स को लपेट कर आंखों के आसपास चोट पर हल्के दबाव के साथ रखें. आइस क्यूब्स की जगह फ्रोजेन वेजिटेबल्स का भी उपयोग किया जा सकता है. ध्यान रखें आंखों पर दबाव नहीं डालना है. चोट लगने के बाद जल्दी से जल्दी कोल्ड कंप्रेस देने की कोशिश करें. इससे सूजन कम होने में मदद मिलेगी. एक या दो दिन तक कई बार कोल्ड कंप्रेस दी जा सकती है.

आंखों को ध्यान से देखें

आंखों को ध्यान से देखें. अगर आंखों के सफेद या काले भाग में ब्लड नजर आए तो तत्काल आंखों के डॉक्टर से सलाह लें.

15 दिनों तक आधा घंटा कर ली ये 5 एक्सरसाइज तो लटकता पेट तेजी से होने लगेगा अंदर, कमर का साइज घटने से हो जाएंगे खुश

तुरंत मेडिकल सहायता लें

ब्लैक आई के कारण अगर देखने में परेशानी हो, डबल विजन की समस्या हो या धुधंला दिखाई पड़ तो तत्काल मेडिकल सहायता लेनी चाहिए. इसके साथ ही तेज दर्द, दोनों आंखों के आसपास चोट या आंखों या नाक से ब्लीडिंग हो रही हो तो भी तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है.

हॉट कंप्रेस

चोट लगने के कुछ दिन बाद जब सूजन ठीक हो जाए तो दिन में कई बार हॉट या वार्म कंप्रेस से भी राहत मिल सकती है.

Glowing Skin Home Remedies | चेहरे पर 7 दिन लगा लें ये 5 चीजें,10 दिन में निखार देखें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या सच में फास्टफूड की वजह से फैल रहा है बिहार में लंगड़ा फीवर? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
First aid for Black Eye: आंखों पर नील पड़ जाने पर सबसे पहले क्या करें, जानिए कितनी खतरनाक है ब्लैक आई की प्रॉब्लम
पैरासिटामोल, विटामिन डी समेत 50 से ज्यादा दवाएं हुई टेस्ट में फेल, यहां देखें पूरी लिस्ट
Next Article
पैरासिटामोल, विटामिन डी समेत 50 से ज्यादा दवाएं हुई टेस्ट में फेल, यहां देखें पूरी लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com