विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

Coronavirus: कोरोनावायरस का खौफ, इंदौर में पुलिसकर्मी सिर मुंडवाकर लगा रहे हैं सैनिटाइजर!

Coronavirus Fear: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर के पुलिसकर्मी इन दिनों अपना सिर मुंडवा रहे हैं और इसे महामारी से बचाव के जतन के रूप में देख रहे हैं. चश्मदीदों ने बुधवार को बताया कि चंदन नगर और शहर के कुछ अन्य स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने सिर मुंडवाए हैं.

Coronavirus: कोरोनावायरस का खौफ, इंदौर में पुलिसकर्मी सिर मुंडवाकर लगा रहे हैं सैनिटाइजर!
Coronavirus Fear: कोरोना वायरस से बचाव की सावधानी के तौर पर उठा रहे यह कदम

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर के पुलिसकर्मी इन दिनों अपना सिर मुंडवा रहे हैं और इसे महामारी से बचाव के जतन के रूप में देख रहे हैं. चश्मदीदों ने बुधवार को बताया कि चंदन नगर और शहर के कुछ अन्य स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने सिर मुंडवाए हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित इलाकों में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी अपने हाथों पर सैनिटाइजर (Sanitizers) लगाने के साथ-साथ सिर पर भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे  हैं. पुलिसवालों में कोरोनावारस का खौफ इतना है कि उन्होंने अपना सिर तक मुंडवा लिया. शहर में अब तक कोविड-19 के कुल 544 मरीज मिले हैं. इनमें से 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के मरीज (Coronavirus Patients) मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है. 

चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी योगेश तोमर ने बताया, "हमारे थाने के एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों ने अपना सिर मुंडवा लिया है. उन्होंने यह कदम कोरोना वायरस से बचाव की सावधानी के तौर पर उठाया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वे बालों के जरिये भी संक्रमित हो सकते हैं." 

सिर पर लगा रहे हैं सैन‍िटाइजर 

तोमर ने कहा, "कोरोना वायरस से संक्रमित इलाकों में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी अपने हाथों पर सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं. मुंडन कराने वाले पुलिसकर्मियों का मानना है कि चूंकि अब उनके सिर पर बाल नहीं हैं, तो वे इस महामारी से बचाव की अतिरिक्त सावधानी के तौर पर अपने सिर पर भी सैनिटाइजर लगा सकते हैं." सिर मुंडवाने वाले एक युवा पुलिस आरक्षक ने नाम जाहिर न किये जाने की शर्त पर बताया कि वह शहर में लगातार कर्फ्यू की ड्यूटी कर रहा है और उसने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय के तहत मुंडन कराया है. 

आरक्षक ने कहा, "वैसे भी मौसम गर्मी का है. मुंडन कराने के बाद मुझे ड्यूटी के दौरान गर्मी से भी राहत मिल रही है." मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि शहर में अब तक कोविड-19 के कुल 544 मरीज मिले हैं. इनमें से 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है. 

(इनपुट- भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com