
हमारा शरीर असंख्य कोशिकाओं से मिलकर बना है और हर कोशिका के न्यूक्लियस यानी नाभिक के अंदर मौजूद जीन (Genes) उसे बताते हैं कि उन्हें कब बढ़ना है, काम करना है, विभाजित होना है और मरना है. जब हमारी कोशिकाएं (cells) इन सभी निर्देशों का सही से पालन करती हैं तो हम स्वस्थ रहते हैं. लेकिन जब हमारे DNA में कोई बदलाव होता है या उसे नुकसान पहुंचता है, तो जीन उत्परिवर्तित हो सकता है. उत्परिवर्तित जीन (Mutated genes) ठीक से काम नहीं करते. इस वजह से कोशिकाएं अनियंत्रित ढंग से बढ़ सकती हैं, जिससे कैंसर हो सकता है.
कैंसर क्या है, कैंसर की शुरुआत कैसे होती है? शरीर में किस तरह से फैलता है कैंसर | How cancer starts, grows and spreads
शरीर में कैसे शुरू होता है कैंसर? (How does cancer start in the body?)
हमारे शरीर की कोशिकाएं (cells) आम तौर पर केवल तभी बढ़ती और विभाजित होती हैं जब शरीर को उनकी जरूरत होती है, जैसे कि उम्र बढ़ने या क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को बदलने के लिए. कैंसर तब शुरू होता है जब शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित ढंग से बढ़ने और फैलने लगती हैं, जिससे एक ट्यूमर बन जाता है. जब कोशिकाएं सामान्य रूप से नहीं मरती हैं और उनकी वृद्धि को नियंत्रित करने वाले जीन में परिवर्तन हो जाता है, तब कैंसर होता है.
कैंसर कैसे बढ़ता है? (How cancer grows?)
कैंसर कोशिकाओं (cancer cells) में जीन म्यूटेशन कोशिका को सामान्य निर्देशों का पालन करने से रोक सकता है, जिससे कोशिका अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है या जब उसे मरना चाहिए तब मरती नहीं है. शरीर में कैंसर इसलिए बढ़ सकता है क्योंकि कैंसर कोशिकाएं सामान्य कोशिकाओं की तुलना में अलग तरीके से काम करती हैं.
कैंसर कोशिकाएं सामान्य कोशिकाओं से अलग होती हैं क्योंकि:
- ये अनियंत्रित रूप से विभाजित होती हैं.
- ये अपरिपक्व होती हैं और परिपक्व कोशिकाओं में विकसित नहीं होती हैं.
- ये प्रतिरक्षा प्रणाली से बचती हैं.
- ये उन संकेतों को अनदेखा करती हैं जो उन्हें विभाजित होने से रोकते हैं या उन्हें मरने का निर्देश देते हैं.
- ये अच्छी तरह से एक साथ चिपकती नहीं हैं और ब्लड या लिम्फेटिक सिस्टम (Lymphatic system) के जरिए शरीर के अन्य भागों में फैल सकती हैं.
- ये ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
जैसे-जैसे कैंसर कोशिकाएं विभाजित होती हैं, एक ट्यूमर डेवलप होने लगता है. कैंसर कोशिकाओं की जरूरतें सामान्य कोशिकाओं (normal cells) जैसी ही होती हैं. उन्हें भी बढ़ने और जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है. एक छोटा ट्यूमर आसानी से बढ़ सकता है, क्योंकि इसे आस-पास की ब्लड वैसल्स से ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स मिल जाते हैं.
लेकिन जैसे-जैसे ट्यूमर बढ़ता है, उसे कैंसर कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और दूसरे पोषक तत्व पहुंचाने के लिए ज्यादा ब्लड की जरूरत होती है. इसलिए कैंसर कोशिकाएं ट्यूमर को नई ब्लड वैसल्स बनाने के लिए संकेत भेजती हैं. इसे एंजियो जेनेसिस (Angiogenesis) कहा जाता है और यह ट्यूमर के बढ़ने और बड़े होने के कारणों में से एक है.
शरीर में कैंसर कैसे फैलता है? (How does cancer spread in the body?)
जैसे-जैसे ट्यूमर बड़ा होता जाता है, कैंसर सेल्स (Cancer cells) ट्यूमर के आस-पास मौजूद नॉर्मल टिश्यू पर दबाव डालकर आस-पास के टिश्यू और स्ट्रक्चर में फैल सकते हैं. कैंसर सेल एंजाइम भी बनाते हैं जो बढ़ने पर नॉर्मल सेल और टिश्यू को ब्रेक कर देते हैं. आस-पास के टिश्यू में बढ़ने वाले कैंसर को लोकल इनवेशन (Local Invasion) या इनवेसिव कैंसर (Invasive Cancer) कहा जाता है.
कैंसर जहां शुरू हुआ था वहां से शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है. इस प्रोसेस को मेटास्टेसिस (Metastasis) कहा जाता है.
कैंसर कहां फैल सकता है? (Where cancer can spread?)
कैंसर शरीर में कहीं भी फैल सकता है, लेकिन इसके लिम्फ नोड्स (Lymph nodes), हड्डियों (bones), मस्तिष्क (brain), यकृत (liver) और फेफड़ों (Lungs) में फैलने की सबसे ज्यादा संभावना होती है.
कैंसर कभी-कभी वापस क्यों आता है? (Why does cancer sometimes come back?)
कैंसर कभी-कभी ट्रीटमेंट के बाद वापस आ जाता है. दरअसल अगर एक कैंसर कोशिका भी शरीर में बची रह जाती है, तो वह बढ़ सकती है और कई कोशिकाओं में विभाजित होकर एक नया ट्यूमर बन सकती है. यही वजह है कि डॉक्टर कभी-कभी पहले ट्रीटमेंट के तुरंत बाद दूसरा ट्रीटमेंट करते हैं, जैसे कि सर्जरी के बाद कीमोथेरेपी भी देते हैं. इसे एडजुवेंट थेरेपी (Adjuvant Therapy) कहते हैं. इस थेरेपी का मकसद कैंसर के दोबारा आने की संभावना को कम करना है.
कभी-कभी कुछ मामलों में, ट्रीटमेंट काम करना बंद कर देता है, जिसका मतलब है कि कैंसर कोशिकाएं अब नष्ट नहीं हो रही हैं. इसलिए जो कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से पहले सिकुड़ रहा था या गायब हो गया था, वह फिर से बढ़ना शुरू हो जाता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं