विज्ञापन

पुरुषों और महिलाओं में अलग दिखता है Type-1 और Type-2 डायबिटीज का प्रभाव: स्टडी

टाइप 1 डायबिटीज (टी1डी) वाले पुरुषों की तुलना में हार्ट अटैक का जोखिम 2.4 गुना ज्यादा और अचानक दिल की धड़कन रुकने का खतरा 2.2 गुना ज्यादा देखा गया.

पुरुषों और महिलाओं में अलग दिखता है Type-1 और Type-2 डायबिटीज का प्रभाव: स्टडी
यह अध्ययन स्वीडन के उप्साला विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किया.

एक नई स्टडी में सामने आया है कि टाइप 1 (टी1डी) और टाइप 2 (टी2डी) डायबिटीज दोनों ही हार्ट डिजीज और मौत का खतरा बढ़ाते हैं. लेकिन, इसका असर पुरुषों और महिलाओं में अलग-अलग तरीके से होता है. डॉक्टरों का कहना है कि दिल की बीमारी दुनिया में मौत का सबसे बड़ा कारण है और डायबिटीज वाले लोगों में यह खतरा आम लोगों की तुलना में कहीं ज्यादा होता है. यह अध्ययन स्वीडन के उप्साला विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किया. अध्ययन के अनुसार, युवा पुरुषों में टाइप-2 डायबिटीज (टी2डी) ज्यादा खतरनाक है.

50 साल से कम उम्र के टी2डी पुरुषों में दिल की बीमारियों का खतरा 51 प्रतिशत ज्यादा पाया गया. टाइप 1 डायबिटीज (टी1डी) वाले पुरुषों की तुलना में हार्ट अटैक का जोखिम 2.4 गुना ज्यादा और अचानक दिल की धड़कन रुकने का खतरा 2.2 गुना ज्यादा देखा गया. इसका कारण है मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और अनहेल्दी लाइफस्टाइल है. कई बार इन पुरुषों में बीमारी देर से पता चलती है, इसलिए शुरुआती नतीजे और भी खराब होते हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी बात पर आता है गुस्सा, तो यहां श्री श्री रविशंकर जानें इसकी वजह और इससे बचने के आसान उपाय

महिलाओं में टाइप-1 डायबिटीज ज्यादा गंभीर

महिलाओं पर इसका असर उल्टा पाया गया. हर उम्र की महिलाओं में टाइप-1 डायबिटीज (टी1डी) ज्यादा गंभीर साबित हुई. टी1डी वाली महिलाएं अक्सर छोटी उम्र से ही इस बीमारी से जूझती हैं, इसलिए उन्हें लंबे समय तक इसका असर झेलना पड़ता है. इससे उनके जीवन भर दिल और खून की नसों से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. महिलाओं को मिलने वाली प्राकृतिक सुरक्षा (जो आमतौर पर दिल की बीमारी से बचाती है) भी टी1डी में कमजोर हो जाती है. कई बार महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कम आक्रामक इलाज मिलता है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. इसके मुकाबले, टी1डी वाली महिलाओं में हार्ट अटैक से मौत का खतरा 34 फीसदी कम और कुल मौत का खतरा 19 फीसदी कम देखा गया.

कम उम्र में ही हो जाती है इस रोग की शुरुआत

उप्साला विश्वविद्यालय की डॉ. वागिया पात्सुकाकी ने कहा, "टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में अक्सर यह रोग कम उम्र में ही विकसित हो जाता है, इसलिए वे लंबे समय तक इसके साथ रहती हैं, जिससे उनके जीवन भर हार्ट और ब्लड वेसल्स की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. वे हार्ट डिजीज के विरुद्ध महिलाओं को मिलने वाली प्राकृतिक सुरक्षा भी खो सकती हैं और अक्सर पुरुषों की तुलना में हार्ट डिजीज के लिए कम आक्रामक इलाज मिलता हैं."

यह भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से नींद ज्यादा आती है?

इस शोध में 18 से 84 साल तक के 4 लाख से ज्यादा मरीजों को शामिल किया गया. इनमें से 38,351 टी1डी और 3,65,675 टी2डी मरीज थे. शोधकर्ताओं का मानना है कि इन नतीजों से डॉक्टरों को पुरुषों और महिलाओं के इलाज के तरीकों में फर्क करने की जरूरत समझ में आती है. यह शोध जल्द ही यूरोपीय डायबिटीज अध्ययन संघ (ईएएसडी) की सालाना बैठक में पेश किया जाएगा.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: तनाव, चिंता, रिलेशनशिप | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com