विज्ञापन

क्या वाकई चाय या कॉफी ज्यादा पीने से दांत पीले हो जाते हैं? दांतों का पीलापन रोकने के लिए ये काम जरूर करें

Does Tea Make Your Teeth Yellow: चाय और कॉफी में मौजूद टैनिन्स नाम का तत्व दांतों की बाहरी परत यानी इनेमल पर धीरे-धीरे जमा होने लगता है, जिससे दांतों का रंग फीका पड़ जाता है और उन पर दाग आने लगते हैं.

क्या वाकई चाय या कॉफी ज्यादा पीने से दांत पीले हो जाते हैं? दांतों का पीलापन रोकने के लिए ये काम जरूर करें
Does Tea Stain Teeth: सर्दियों में चाय और कॉफी की तलब बढ़ना तो आम है.

Teeth Whitening Tips: ठंड के मौसम में चाय और कॉफी का मजा लेना सभी को अच्छा लगता है. कड़ाके की सर्दी में गर्मागर्म चाय या कॉफी न सिर्फ ठंड भगाती है बल्कि मूड भी अच्छा कर देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा चाय-कॉफी पीने से आपके दांतों में पीलापन आ सकता है? चाय और कॉफी में मौजूद टैनिन्स नाम का तत्व दांतों की बाहरी परत यानी एनामेल पर धीरे-धीरे जमा होने लगता है, जिससे दांतों का रंग फीका पड़ जाता है और उन पर दाग आने लगते हैं. सर्दियों में चाय और कॉफी की तलब बढ़ना तो आम है, लेकिन अगर सही देखभाल न की जाए तो इसका असर आपकी मुस्कान पर भी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मैग्नीशियम वाले फूड क्यों खाने चाहिए? कारण जान आप भी आज से ही करने लगेंगे सेवन

क्या चाय पीने से दांत पीले होते हैं? (Does Drinking Tea Make Your Teeth Yellow?

ठंड के मौसम में लोग दिन में कई बार चाय या कॉफी पीते हैं, जिससे दांतों पर टैनिन की परत जल्दी जमने लगती है. इसके अलावा, चाय और कॉफी का हल्का एसिडिक नेचर दांतों की चमक को धीरे-धीरे कम कर सकता है.

चाय-कॉफी के मजे के साथ दांतों को सफेद कैसे बनाए रखें? (How To Maintain The Whiteness of Teeth

चाय-कॉफी के बाद कुल्ला जरूर करें:

सर्दियों में बार-बार चाय या कॉफी पीने के बाद साधारण पानी से कुल्ला करना सबसे आसान तरीका है. यह टैनिन्स को दांतों पर जमने से रोकता है और दाग बनने नहीं देता.

सही समय पर ब्रश करें:

चाय या कॉफी पीने के तुरंत बाद ब्रश करने से बचें. इससे दांतों की परत कमजोर हो सकती है. ब्रश करने का सही समय चाय या कॉफी पीने के 30 मिनट बाद है.

यह भी पढ़ें: हड्डियों का ढ़ांचा कहकर चिढ़ाते हैं लोग, तो जल्दी वजन बढ़ाने के लिए सर्दियों में खाएं ये चीज, शरीर पर चढ़ने लगेगा मांस

सफाई का सही तरीका अपनाएं:

  • दिन में दो बार फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से ब्रश करें.
  • दांतों के बीच में फंसी गंदगी को हटाने के लिए डेंटल फ्लॉस का इस्तेमाल करें.
  • चाय-कॉफी की मात्रा सीमित करें
  • ठंड में चाय और कॉफी पीना जरूरी नहीं कि नुकसानदायक हो, लेकिन इसकी मात्रा को थोड़ा कंट्रोल करना बेहतर है.

प्रोफेशनल क्लीनिंग करवाएं:

अगर दांतों का पीलापन बढ़ गया हो, तो डेंटिस्ट से साल में एक या दो बार प्रोफेशनल सफाई (स्केलिंग) कराएं. इससे दांतों पर जमी जिद्दी परत हट जाती है और चमक वापस आती है.

यह भी पढ़ें: पुरुष और महिलाओं में अलग-अलग होते हैं विटामिन डी की कमी के नुकसान, जानिए कितना जरूरी है ये विटामिन

ठंड में चाय और कॉफी का आनंद लेना कोई बुराई नहीं है, लेकिन दांतों की सेहत का भी ख्याल रखना जरूरी है. ज्यादा चाय-कॉफी पीने से दांतों का पीलापन बढ़ सकता है, खासकर जब सफाई और देखभाल पर ध्यान न दिया जाए. ऐसे में नियमित सफाई, सही आदतें और समय-समय पर डेंटल चेकअप से आप अपनी मुस्कान को बेदाग और चमकदार बनाए रख सकते हैं. तो इस सर्दी में चाय-कॉफी का मजा लें, लेकिन दांतों की देखभाल करना न भूलें.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com