Herbal Tea Benefits: हम भारतीयों की सुबह एक कप चाय के साथ होती है. चाय हर दिल अजीज है और इसे पीने का बहाना हर किसी के पास है. एक कप चाय के बिना किसी की आंख नहीं खुलती, तो किसी का पेट साफ नहीं होता तो किसी के सिर में दर्द होने लगती है. कुछ लोग तनाव में तो कुछ लोग अधिक थक जाने पर तो कुछ लोग सिर में दर्द होने पर एक कप चाय पीते हैं. वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एक कप दूध वाली चाय को हर्बल टी के साथ रीप्लेस कर दिया है, तो इसके कई फायदे हो सकते हैं.
लीबिया में 'Couscous Day' फेस्टिवल पर बनाया गया 5,500 पाउंड का कूसकूस डिश
सामान्य चाय में कैफीन होता है, जिसका ज्यादा सेवन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं हर्बल टी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, टी इंफ्लेमेटरी और एंटी वायरल गुण होता है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में बेहद फायदेमंद है. सबसे खास बात कि इसे अपनी जरूरत और स्वाद के अनुसार तैयार किया जा सकता है. आइये जानते चाय के प्रकार और इनके फायदों के बारे में-
अदरक वाली चाय
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो आपके दिमाग में ओपिएट्स को एक्टिव करता है. इसी कारण एक कप अदरक वाली चाय पीने से सिर दर्द में आराम मिलता है. अदरक वाली चाय से शरीर में ब्लड शुगर को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
लौंग की चाय
कोविड काल में लोगों ने खूब लौंग की चाय पी. लौंग की चाय न सिर्फ सिर दर्द में बल्कि वायरल और सर्दी-जुकाम होने पर भी पी जा सकती है. लौंग में एंटी वायरल और एंटी माइक्रोबियल गुण होता है, जिससे दर्द में राहत मिलती है.
हल्दी की चाय
चाय में चुटकी भर हल्दी डालने से भले ही चाय का स्वाद न बढ़े लेकिन आपके सिर का दर्द जरूर ठीक हो जाता है. हल्दी वाली चाय पीने से माइग्रेन और सिर दर्द में आराम मिल सकता है.
ब्लैक टी
ब्लैक टी यानी बिना दूध वाली चाय. यह चाय सिर दर्द का रामबाण इलाज है. ब्लैक टी न सिर्फ सिर दर्द में बल्कि पेट और वायरल में भी फायदेमंद है. इसे कई लोग काढा के तौर पर भी पीते हैं.
हर्बल टी के फायदे
हर्बल टी के कई फायदे होते हैं. इसे पाचन अच्छा रहता है. एंग्जाइटी कम होती है. इसमें एंटी-एजिंग गुण, इम्यूनिटी बूस्टिंग और दर्द में आराम मिलता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं