विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2024

क्या आपको पता है कलीग के बीच अच्छा बॉन्ड उनको बनाता है वर्क हसबैंड-वाइफ, आइए जानते हैं क्या है ये कॉन्सेप्ट

Work Spouce: जब भी ऑफिस कल्चर की बात होती है तो वहां का इन्वायरमेंट के बारे में हर कोई जानना चाहता है. एक अच्छा ऑफिस कल्चर होने से न सिर्फ आपका वहां काम करने में मन लगता है बल्कि आपका परफॉर्मन्स भी अच्छा रहता है.

क्या आपको पता है कलीग के बीच अच्छा बॉन्ड उनको बनाता है वर्क हसबैंड-वाइफ, आइए जानते हैं क्या है ये कॉन्सेप्ट
ऑफिस में अच्छा सपोर्ट आपके करियर को आगे बढ़ाने में करता है मदद.

Work Spouce: जब भी ऑफिस कल्चर की बात होती है तो वहां का इन्वायरमेंट के बारे में हर कोई जानना चाहता है. एक अच्छा ऑफिस कल्चर होने से न सिर्फ आपका वहां काम करने में मन लगता है बल्कि आपका परफॉर्मन्स भी अच्छा रहता है. बता दें कि हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ को अपनी ‘वर्क वाइफ' बताया है. बता दें कि ये कॉन्सेप्ट इन दिनों काफी चर्चा मे है. बता दें कि रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और भाग्यशाली हूं कि मैं भी आपको ऐसा कह पाता हूं.

आइए जानते हैं कि ‘वर्क वाइफ' का क्या मतलब है और किस स्थिति में दो कलीग वर्क स्पाउस यानी कार्यक्षेत्र के पति-पत्नी बन जाते हैं. बता दें कि ये वर्क वाइफ और वर्क हसबैंड असली पति-पत्नी से अलग होते हैं.

कलीग के साथ कैसी बॉन्डिंग होने पर बनते हैं वो वर्क स्पाउस

वैज्ञानिकों ने डिमेंशिया का पता लगाने के लिए तैयार किया एआई टूल, जानिए क्या है इस बीमारी के लक्षण

  • जब कलीग एक दूसरे के साथ में लंच, टाइम स्पेंड और हंसी-मजाक करते हों.
  • एक-दूसरे से खुलकर बातचीत करते हैं.
  • ऑफिस में मिलकर एक-दूसरे की चुगलियां करते हैं.
  • वह कलीग वर्कप्लेस का सबसे भरोसेमंद साथी हो.
  • मीटिंग्स में साथ बैठना पसंद करते हों.
  • एक-दूसरे के न होने पर उसे डिफेंड करते हों.
  • दोनों के बीच इमोशनल बॉन्डिंग हो.
  • काम के साथ वो पर्सनल लाइफ की बातें भी शेयर करते हों.
  • एक-दूसरे की सफलता और असफलता को अपना मानते हों.

वर्क स्पाउस होने पर क्या फायदे मिलते हैं

  • करियर में सक्सेस मिलती है.
  • एक-दूसरे की परेशानियां समझते हैं और सपोर्ट करते हैं.
  • काम में आ रही दिक्कतों को सॉल्व करते हैं. 
  • मेंटल सपोर्ट भी मिलता है.
  • बातें करने से स्ट्रेस कम होता है और काम में मन लगता है.
  • ऑफिस जाने पर टेंशन नहीं बल्कि खुशी होती है.
     

Gut Health: क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com