विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

क्या ब्रेन स्ट्रोक के इन अजीब से संकेतों के बारे में जानते हैं आप? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Brain Stroke Signs: कई बार हमारे सामने ही किसी को ब्रेस स्ट्रोक होता है, लेकिन हम लक्षण नहीं पहचान पातें. आइए एक्सपर्ट से जानें ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण क्या-क्या होते हैं.

क्या ब्रेन स्ट्रोक के इन अजीब से संकेतों के बारे में जानते हैं आप? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
Brain Stroke Symptoms: ये एक पैरालाइसिस है जिसमें ब्रेन में ब्लड सप्लाई रुक जाती है.

Brain Stroke And Symptoms:  आपने कुछ लोगों को नोटिस किया होगा कि वो बोलते बोलते अटक जाते हैं या उनकी आंखों की पुतलियां उनके इशारों पर घूमना बंद कर देती हैं. ऐसी कोई अवस्था नजर आती है तो उसे हल्के में मत लीजिये, क्योंकि वो ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हो सकती है. अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी के एचओडी डॉक्टर संजय पांडे से जानिए ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण क्या हैं ताकि आप पीड़ित को सही समय पर सही इलाज दिलवा सकें.

ब्रेन स्ट्रोक और इसके लक्षण | Brain Stroke Symptoms

सवाल- ब्रेन स्ट्रोक क्‍या है?

जवाब- ये एक पैरालाइसिस है जिसमें ब्रेन में ब्लड सप्लाई रुक जाती है या ब्रेन में हेमरेज होता है, तो हमारी मांसपेशियों में एक साइड में कमजोरी आ जाती है. ब्रेन स्ट्रोक एक तरह की इमरजेंसी है और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को इमरजेंसी हॉस्पिटल ले जाना चाहिए.

सवाल- ब्रेन स्‍ट्रोक कितनी तरह के होते हैं.

जवाब- ये दो तरह की होती है नंबर एक स्किमिक और दूसरा हेमोरेजिक. स्किमिक में ब्रेन की ब्लड सप्लाई रुक जाती है और हेमोरेजिक में ब्रेन की नसें फटती हैं. एक तीसरी तरह का स्ट्रोक भी होता है, जिसमें ब्रेन की आर्टरी में प्रॉब्लम नहीं होती, वेन में प्रॉब्लम होती है, जिसको हम विनस थ्रंबोसिस कहते हैं. ये एक रेयर बीमारी है.

हाथों में आ जाता है बालों का गुच्छा तो आज ही से लगाएं इस बीज से बना हेयर मास्क, 7 दिनों में दिखेगा असर

सवाल- ब्रेन स्‍ट्रोक के मरीज की पहचान कैसे करें, ब्रेन स्‍ट्रोक के शुरुआती लक्षण क्‍या हैं?

जवाब- ब्रेन स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण को जानने के लिए या समझने के लिए एक निमोनिक बनाया गया है. उसका नाम है बी फास्ट.
B- का मतलब है कि लैक ऑफ बैलेंस या लॉस ऑफ बैलेंस. तो अगर पेशेंट अचानक से इंबैलेंस हो जाए तो ये स्ट्रोक का लक्षण हो सकता है.
E- आई मूवमेंट में कोई प्रॉब्लम हो. जैसे पेशेंट को दो दिखने लगे या आंखों की जो मूवमेंट है उसमें प्रॉब्लम आ जाए.
F- फेशियल वीकनेस, अगर किसी के चेहरे में अचानक से कमजोरी आ जाए तो वो भी स्ट्रोक का सिस्टम हो सकता है.
A-  आर्म वीकनेस, जैसे किसी को हाथों में कमजोरी आ जाए तो वो भी स्ट्रोक का लक्षण हो सकता है.
S- लॉस ऑफ स्पीच, जैसे बोलते बोलते या तो बात करते समय किसी की एकदम स्पीच चली जाती है तो वो भी स्ट्रोक में आता है.

हाई कोलेस्ट्रॉल वाला खाना खाने के बाद जरूर कर लें ये 5 काम, काबू में रहेगा आपका Colesterol level

T- लास्ट में आता है टाइम- जो बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए है कि कुछ दवाइयां ऐसी हैं जिन्हें शुरुआती तीन से चार घंटे में दे सकते हैं, जिसको हम कहते हैं थ्रंबोलाइसिस. अगर किसी को स्ट्रोक हुआ है तो तुरंत अस्पताल जाना जरूरी है. जैसे लक्षण दिखें तुरंत हॉस्पिटल जाना है और डॉक्टर को रिपोर्ट करना है और याद रखना है BEFAST. अगर आपने बीफास्ट को याद रखा है तो स्ट्रोक के सिम्पटम आप कभी नहीं भूलेंगे.

(डॉक्टर संजय पांडे, अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी के एचओडी)

Home Remedies for Glowing Skin | चेहरे पर 7 दिन लगाएं ये 5 चीजें, आएगा गजब का निखार

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com