
Home Remedies For Black Hair: हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों, लेकिन प्रदूषण, गलत खानपान और तनाव के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं. प्राकृतिक उपायों से बालों की सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है. आंवला, मेथी, प्याज का रस, नारियल तेल और एलोवेरा जैसे घरेलू नुस्खे बालों को मजबूती देने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं. इन उपायों से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है, जिससे वे हेल्दी और चमकदार बनते हैं. अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स से बचकर प्राकृतिक तरीके अपनाना चाहते हैं, तो ये घरेलू उपाय आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
बालों को काला और लंबा बनाने के उपाय (Ways To Make Hair Black And Long)
1. आंवला बालों का अमृत
आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं. आंवले का रस निकालकर स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर बालों में मसाज करें.
यह भी पढ़ें: रात को दूध के साथ खाएं ये चीज, तेजी से बढ़ने लगेगा विटामिन बी12, नहीं लेना पड़ेगा सप्लीमेंट
2. मेथी – बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाला उपाय
मेथी के दाने प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर होते हैं, जो बालों को घना और मजबूत बनाते हैं. मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर पीस लें और पेस्ट को बालों पर लगाएं. 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
3. प्याज का रस बालों को तेजी से बढ़ाने का उपाय
प्याज में सल्फर होता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है और बालों को झड़ने से रोकता है. प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और स्कैल्प पर लगाएं. 20-30 मिनट बाद बालों को धो लें.
4. नारियल तेल बालों की मजबूती के लिए जरूरी
नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें टूटने से बचाता है. हल्का गर्म नारियल तेल लेकर स्कैल्प और बालों में अच्छे से मालिश करें. रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह धो लें.
यह भी पढ़ें: किडनी में भर चुकी है गंदगी, इन 5 लक्षणों से पहचानें कि दबाव में हैं आपकी किडनियां
5. एलोवेरा बालों को चमकदार और मजबूत बनाने वाला उपाय
एलोवेरा बालों को नमी प्रदान करता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है. ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद धो लें.
अगर आप बालों को काला, लंबा और घना बनाना चाहते हैं, तो इन प्राकृतिक उपायों को अपने रूटीन में शामिल करें. सही देखभाल और पोषण से आपके बाल मजबूत, चमकदार और हेल्दी रहेंगे.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं