
Types of doctors: जब हम या हमारे परिवार में से कोई बीमार पड़ता है तो सबसे पहली याद हमें डॉक्टर्स की आती है. हम डॉक्टर के पास अपनी प्रॉब्लम लेकर जाते हैं और वे उसकी कोई न कोई दवा बताकर इलाज कर देते हैं. पर हर बीमारी के लिए हम एक ही डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं. हर बीमारी का डॉक्टर अलग होता. आज हम आपको बताने वाले हैं किस बीमारी के लिए आपको किस डॉक्टर के पास जाना है.
बीमारियां और उनसे जुड़े डॉक्टर्स (Diseases and their doctors)
1- एलर्जिस्ट/इम्यूनोलॉजिस्ट-
इम्यूनोलॉजिस्ट या एलर्जिस्ट के पास लोग तब जाते हैं जब वे अस्थमा, एक्जिमा, किसी फूड आइटम से एलर्जी हो जाए या किसी कीड़े के काटने से एलर्जी हो जाए तब हम इम्यूनोलॉजिस्ट या एलर्जिस्ट के पास जाते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में Weight Loss Injection Mounjaro की कितनी कीमत है? डॉ संदीप खर्ब ने बताया इस्तेमाल का तरीका और साइड इफेक्ट्स

Photo Credit: Pexels
2- एनेस्थेसियोलॉजिस्ट-
एनेस्थेसियोलॉजिस्ट ये उस किस्म के डॉक्टर होते हैं जो सर्जरी, प्रेग्नेंसी या किसी ऑपरेशन के वक्त आपके दर्द को कम करने या बेहोश करने के लिए आपको एनेस्थीसिया देते हैं. एनेस्थीसिया का डोज कभी भी एनेस्थेसियोलॉजिस्ट के आदेश के बिना नहीं लेना चाहिए वरना आपकी जान को खतरा हो सकता है.
3- कार्डियोलॉजिस्ट-
कार्डियोलॉजिस्ट हृदय और रक्त वाहिकाओं के विशेषज्ञ होता हैं. जब कभी लोगों को हार्ट संबंधी जैसे हृदय गति रुकने, दिल का दौरा पड़ने, उच्च रक्तचाप या अनियमित हृदय गति की दिक्कत होती है वे कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करते हैं.
4- डर्मेटोलॉजिस्ट-
लोगों को अक्सर स्किन, हेयर, नाखून, चेहेर या बॉडी पर तिल, निशान, मुंहासे की एलर्जी हो जाती है. अगर आपको स्किन या त्वचा संबंधी कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट से मिल सकते हैं.
5- कोलन और रेक्टल सर्जन-
अगर आपको कभी छोटी आंत, कोलन और हिप में कोई समस्याओं होती है तो इसके लिए आप कोलन और रेक्टल स्पेशलिस्ट से मिलेंगे. वे कोलन कैंसर, बवासीर और सूजन आंत्र जैसे रोग का इलाज करते हैं.
6- गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट-
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट पाचन अंगों के विशेषज्ञ होते हैं, जिसमें पेट, आंत, अग्न्याशय, यकृत और पित्ताशय शामिल हैं. अगर आपको पेट दर्द, अल्सर, दस्त, पीलिया या अपने पाचन अंगों में कैंसर की समस्या है तो आप गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
7- न्यूरोलॉजिस्ट-
न्यूरोलॉजिस्ट तंत्रिका तंत्र के विशेषज्ञ होते हैं, जिसमें ब्रेन, रीढ़ की हड्डी और तंत्रिकाएं शामिल हैं. वे स्ट्रोक, ब्रेन और रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर, मिर्गी, पार्किंसंस रोग और अल्जाइमर का इलाज करते हैं.
8- गायनोलॉजिस्ट-
महिलाओं की प्रेगनेंसी, पीरियड्स या किसी तरह की समस्या के लिए गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर से संपर्क किया जाता है. प्रेग्नेंसी के दौरान औरते ज्यादातर फीमेल गायनोलॉजिस्ट के साथ कंफर्टेबल होती हैं.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं