Date With Milk: दूध और छुहारा एक महत्वपुर्ण औषधि (Medicine) के तौर पर भी इस्तेमाल किए जाते हैं! कई लोग सुबह खाली पेट छुहारे और दूध (Dates And Milk On Empty Stomach) का सेवन करते हैं. छुहारा और दूध के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Dates And Milk) कई होते हैं. दूध और छुहारे को एक साथ खाने से कई फायदे हो सकते हैं. शरीर की कमजोरी (Body Weakness), सर्दी-जुकाम, यौन क्षमता (Sexual Stamina) बढ़ाने, दांतों और हड्डियों की समस्या के लिए लाभदायक हो सकते हैं. अगर आप भी दूध और छुहारे का सेवन करते हैं तो आप आम बीमारियों से चुटकियों में निपट सकते हैं. कई बीमारियों का इलाज दूध और छुहारे के मिश्रण में छिपा हो सकता है. रोज दूध और छुहारा (Date And Milk) लेने पर न सिर्फ स्किन ग्लो (Skin Glow) बल्कि सेहत भी बनी रहेगी. खजूर खाना भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. खजूर में न सिर्फ फाइबर होता है बल्कि इनमें एंटी-ऑक्सिडेंट्स भी होते हैं जो कई बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकते हैं. साथ ही यह मानसिक सेहत (Mental Health) के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकते हैं. यहां जानें छुहारे और दूध को एक साथ खाने के फायदों के बारे में...
छुहारा और दूध एक साथ खाने के फायदे
छुहारा में कैल्शियम, फाइबर, विटमिन सी जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. सूखे खजूर का दूध के साथ सेवन किया जाए तो स्वास्थ्य लाभ कई हो सकते हैं. हर रोज सुबह दूध में भीगे हुए छुहार खाने से कई फायदे होते हैं. साथ ही अगर दूध में छुहारा उबालकर फिर उसका सेवन किया जाए तो यह कई बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकता है. छुहारा और दूध दोनों ही कैल्शियम के भरपूर स्रोत होते हैं.
देसी घी वजन घटाने के साथ पेट की चर्बी कम करने में है कमाल! और भी हैं घी के कई गजब स्वास्थ्य लाभ
1. वजन बढ़ाने में मिलेगी मदद
दूध और छुहारा का एक साथ सेवन करने से आप दुबलेपन से छुटकारा पा सकते हैं. खजूर से ज्यादा कैलरीज छुहारा में होती है. इसे अगर दूध के साथ लिया जाए तो हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. रोजाना सेवन करने से आपको अपने वजन जरूर फायदा दिखाई दे सकता है.
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है पनीर? जानें पनीर के वजन घटाने से लेकर कई शानदार फायदे
2. डायबिटीज में भी फायदेमंद
दूध और छुहारा का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. डायबिटीज के मरीजों के लिए यह किसी काफी फायदेमंद हो सकता है. कई लोग दूध में भीगे हुए छुहारे भी खाते हैं.
हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!
3. हड्डियों के लिए लाभदायक
दूध और छुहारा कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद हो सकते हैं. दूध में भीगोकर छुहारा खाने से मांस पेशियों का निर्माण हो सकता है जिससे हड्डियां भी मजबूत हो सकती हैं.
ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!
4. पेट के लिए काफी असरदार
छुहारा में पोटैशियम और फाइबर से भरपूर होते हैं. दूध और छुहारे का साथ में सेवन करने से पाचन बेहतर हो सकता है. साथ यह मिश्रण एंजाइम्स को बूस्ट करने में भी मदद कर सकता है. इससे कब्ज की समस्या भी दूर हो सकती है.
इन वजहों से होता है डायबिटीज का खतरा, ब्लड शुगर और डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए ये हैं आसान उपाय
5. स्किन और बालों के लिए कारगर
स्किन और बालों के लिए दूध और छुहारा काफी लाभदायक हो सकते हैं. इससे न सिर्फ स्किन का ग्लो बढ़ सकता है बल्कि यह कई विटमिन की कमियों को पूरा करने में भी मदद कर सकता है साथ बालों के झड़ने को रोकने के लिए लाभकारी हो सकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
अंडे डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल के लिए हो सकते हैं कमाल, जानें अंडे के और भी कई फायदे
गर्म या ठंडा कौन सा दूध है ज्यादा फायदेमंद, एसिडिटी, कब्ज और मोटापे के लिए रामबाण है ये... दूध!
पेट की चर्बी कम करने और मोटापा भगाने के लिए बेस्ट हैं ये 3 योगासन...
स्टेमिना बढ़ाने के लिए दवा का काम करेंगी ये 5 चीजें! डाइट में शामिल कर खुद देखें असर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं