विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2021

Covid New Variant Omicron: दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’, WHO ने बताई इससे जुड़ी अहम जानकारियां

कोरोनावायरस के इस नए वैरिएंट का नाम भी ग्रीक वर्णमाला के तहत ‘ओमिक्रॉन’ रखा गया है. यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है. जिसके बाद से पूरे विश्व में चिंता देखने को मिल रही है.

Covid New Variant Omicron: दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोनावायरस  का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’, WHO ने बताई इससे जुड़ी अहम जानकारियां
कोरोना का नया वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है.
नई दिल्ली:

नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक सलाहकार समिति ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन' (Omicron) को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार'करार दिया है. इसके अलावा इस वैरिएंट का नाम भी ग्रीक वर्णमाला के तहत ‘ओमिक्रॉन' रखा है. यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है. जिसके बाद से पूरे विश्व में चिंता देखने को मिल रही है. सभी देश इस वैरिएंट को अपने अपने देशों में घुसने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस वैरिएंट को लेकर विश्व में बढ़ती चिंताओं के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने इसको लेकर कुछ बातें रखी हैं.

नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन' से जुड़ी अहम जानकारियां :

  • WHO के मुताबिक, शुरुआती साक्ष्यों से पता चला है कि जो लोग पहले कोरोना संक्रमण हुआ है, वे दोबारा कोरोना के इस नए वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं. दोबारा से संक्रमण का खतरा इस वैरिएंट के साथ बना हुआ है. 
  • अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना के डेल्टा और दूसरे वैरिएंट की तुलना में 'Omicron'ज्यादा संचरणीय (एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अधिक आसानी से फैलना) है या नहीं.  अभी केवल आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिए ही इसका पता लगाया जा सकता है. 
  • कोरोना के 'Omicron' वैरिएंट का कोविड-19 वैक्सीन पर क्या असर पड़ेगा, यह जानने के लिए अभी डब्ल्यूएचओ काम कर रहा है.
  • अभी तक यह भी पता नहीं लग पाया है कि 'Omicron' से संक्रमण अधिक गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है या नहीं. हाल में यह भी कोई जानकारी नहीं है कि 'Omicron' से जुड़े लक्षण दूसरे वैरिएंट से अलग हैं.
  • शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन यह केवल 'Omicron'से संक्रमण की बजाय कल हुए लोगों की बढ़ती संख्या की वजह से भी हो सकता है. कोरोना के इस वैरिएंट की गंभीरता को समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लग सकता है.

How to Double Mask: ये है मास्क पहनने का सही तरीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महाराष्ट्र: वृद्धाश्रम में 'कोविड का कहर', एकसाथ 67 लोग कोरोना पॉजिटिव, ज्यादातर ने लगवाए दोनों टीके
Covid New Variant Omicron: दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोनावायरस  का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’, WHO ने बताई इससे जुड़ी अहम जानकारियां
New Covid Variant Omicron: The Ministry of Health has issued a new guideline regarding the new variant Omicron of Corona, know the important things related to the new guidelines
Next Article
New Covid Variant Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें नई गाइडलाइंस से जुड़ी जरूरी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com