Coronavirus Live News: कोरोनावायरस के लगातार फैलने के बाद डब्ल्यूएचओ ने एक #SafeHands Challenge शुरू किया और वीडियो शेयर कर बॉलीवुड के दो अदाकारों को चैलेंज लेने के लिए नामांकित किया. इसके बाद से बॉलीवुड के बड़े सितारे भी इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दरअसर डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस को रोकने (Prevent Cornavirus) के लिए एक वीडियो के जरिए लोगों से नियमित रूप से हाथ धोने और उसकी वीडियो शेयर करने के लिए चैलेंज किया था. इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण ((Deepika Padukone) और प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra) को चैलेंज लेने के लिए नामांकित किया था. इसके बाद से बॉलीवुड हस्तियों में सेफ हैंड चैलेंज को स्वीकार कर अपने हाथ धोने के वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही साथ बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से भी बड़ी-बड़ी हस्तियों को #SafeHand Challenge लेने के लिए आमंत्रित किया है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कोरोनोवायरस के दुनिया भर में फैलने के बीच सिर्फ सेफ हैंड चैलेंज लिया और एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया. दीपिका को चुनौती के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबायियस द्वारा नामित किया गया था. उन्हें धन्यवाद देते हुए अभिनेत्री ने लिखा: "सेफ हैंड चैलेंज के लिए मुझे नामांकित करने के लिए डॉ. टेड्रोस का धन्यवाद! COVID19 के बारे में जागरुकता फैलाना निश्चित रूप से एक स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुरक्षा कार्य है. हम सभी इस लड़ाई में एक साथ हैं!" दिलचस्प बात यह है कि दीपिका ने चुनौती लेने के लिए तीन खेल सितारों को टैग किया. जिसमें रोजर फेडरर (Roger Federer), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और विराट कोहली (Virat Kohli) को इस चुनौती को लेने के लिए नामांकित किया गया है.
Thank You @DrTedros, for nominating me for the #SafeHands Challenge!#COVID19 surely is an uphill health and public safety task, but all of us are in this fight together!I further nominate @rogerfederer,@Cristiano and @imVkohli to take up this challenge! #coronavirus #StaySafe https://t.co/45glSxXkqP pic.twitter.com/7s7R4pIrrL
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 17, 2020
जैसा कि डब्ल्यूएचओ और दुनिया भर के डॉक्टरों ने नोवल कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सलाह दी है ठीक उसी तरह से दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह साबुन से अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करते हुए देखी जा रही हैं.
दीपिका ने इस महीने की शुरुआत में फ्रांसीसी राजधानी की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी और कोरोनावायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के कारण पेरिस फैशन वीक में भाग लेने से भी रह गई थीं. उनके प्रवक्ता ने कहा कि दीपिका पादुकोण ((Deepika Padukone)) फ्रांस के पेरिस फैशन वीक में लुइस विटन के एफडब्ल्यू 2020 शो में भाग लेने के लिए फ्रांस की यात्रा करने वाली थीं, लेकिन कोरोनावायरस महामारी अब फ्रांस में फैल गई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)ने भी हाथ धोते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साबुन से हाथ धोते हुए नजर आ रही हैं. डब्ल्यूएचओ के सेफ हैंड चैलेंज में बॉलीवुड हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं दीपिका के बाद अनुष्का शर्मा ने भी वीडियो शेयर किया.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Immunity: बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए असरदार हैं 4 टिप्स, बार-बार नहीं होंगे बीमार!
Blood Pressure: क्या लहसुन खाने से बढ़ता है ब्लड प्रेशर? जानें क्या खाने से कंट्रोल होगा हाई बीपी!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं