विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2022

Breast Cancer के इन अर्ली साइन को लेकर रहें सतर्क, जानें ब्रेस्ट कैंसर का कारण, लक्षण और इलाज

Early Symptoms Of Beast Cancer: सबसे बड़ा सवाल यह है कि ब्रेस्ट कैंसर आखिर होता क्या है, इसके शुरुआती लक्षण क्या है जिसे अगर समझ लिया जाए तो हम इसकी जड़ तक पहुंच कर इसे ठीक कर सकते हैं.

Breast Cancer के इन अर्ली साइन को लेकर रहें सतर्क, जानें ब्रेस्ट कैंसर का कारण, लक्षण और इलाज
Breast Cancer के लक्षणों और संकेतों को समझना बेहद जरूरी है.

Breast Cancer Symptoms: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को अंदर से पूरी तरह से कमजोर कर देती है. इससे लाखों-करोड़ों लोग जूझते हैं. वैसे तो कैंसर कई प्रकार के होते हैं, लेकिन महिलाओं में सबसे ज्यादा खतरा स्तनों के कैंसर यानी कि ब्रेस्ट कैंसर का होता है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि ब्रेस्ट कैंसर आखिर होता क्या है (What Is Breast Cancer), इसके शुरुआती लक्षण क्या है जिसे अगर समझ लिया जाए तो हम इसकी जड़ तक पहुंच कर इसे ठीक कर सकते हैं? तो चलिए आज आपके इन्हीं सारे सवालों के जवाब देते हैं और आपको बताते हैं ब्रेस्ट कैंसर के बारे में.

क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर? (What Is Breast Cancer)

स्तन कैंसर में स्तनों की कोशिकाओं बढ़ने लगती हैं. ये कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं की तुलना में अधिक तेजी से विभाजित होती हैं और जमा होती रहती हैं, जिससे एक गांठ या द्रव्यमान बनता है, जो आगे जाकर कैंसर का रूप ले लेता है.

खुद में महसूस कर रहे हैं ये 3 बदलाव, तो कोई दोराय नहीं कि शरीर में भयंकर बढ़ गया शुगर लेवल

ब्रेस्ट कैंसर का कारण (Causes Of Breast Cancer)

ब्रेस्ट कैंसर का कारण हार्मोनल, खराब जीवनशैली है, जो आपके स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं. कुछ मामलों में स्तन कैंसर अनुवांशिक भी होता है. इतना ही नहीं समय से पहले मासिक धर्म आना, बहुत ज्यादा गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना या हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी भी इसके कारण हो सकते हैं.

ब्रेस्ट कैंसर के संकेत (Signs Of Breast Cancer)

- निप्पल में बदलाव- इसका बहुत ज्यादा सूख जाना या इसमें पस भरना
- एक या अधिक स्तन गांठ जो आसपास के ऊतक से अलग महसूस होता है.
- स्तन के आकार या रूप में परिवर्तन, दोनों स्तनों के साइज में बदलाव.
- स्तन के ऊपर की त्वचा में परिवर्तन, जैसे डिंपलिंग
- एक नया उल्टा निप्पल
- निप्पल (एरिओला) या स्तन की त्वचा के आसपास की त्वचा के पिगमेंटेड क्षेत्र का छीलना, स्केलिंग, क्रस्टिंग या फ्लेकिंग.
- आपके स्तन के ऊपर की त्वचा का लाल होना या कड़क होना, जैसे संतरे की त्वचा होती है.

बॉडी में दिखने वाले ये 5 बदलाव बताते हैं कि आपकी आंतें ठीक से नहीं कर रही काम

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Breast Cancer, Breast Cancer Symptoms, ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, Symptoms Of Beast Cancer, Early Symptoms Of Beast Cancer, Breast Cancer Signs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com