विज्ञापन

सावधान! हीमोग्लोबिन बढ़ाने के चक्कर में कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती? सोशल मीडिया का नुस्खा लड़के पर पड़ा भारी

अगर आपको खून की कमी है या सेहत बनानी है, तो डॉक्टर से मिलें. सोशल मीडिया के 'नीम-हकीमों' के चक्कर में पड़ना आपकी जान का दुश्मन बन सकता है.

सावधान! हीमोग्लोबिन बढ़ाने के चक्कर में कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती? सोशल मीडिया का नुस्खा लड़के पर पड़ा भारी
जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि इंसान का शरीर खून को पचाने के लिए नहीं बना है.

Social media nuskhe ka nuksan : क्या आप भी सोशल मीडिया पर मिलने वाले हेल्थ टिप्स को बिना सोचे-समझे फॉलो करते हैं? अगर हां, तो रूस के मॉस्को से आई यह खबर आपको डरा देगी. यहां एक 17 साल के लड़के ने इंटरनेट पर देखे गए एक वीडियो के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल ली. दरअसल, किशोर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो देखा, जिसमें दावा किया गया था कि अगर कोई अपना ही खून पीता है, तो उसके शरीर में आयरन और हीमोग्लोबिन का लेवल तेजी से बढ़ता है. 

इस देसी नुस्खे को सच मानकर लड़के ने खतरनाक कदम उठाया. वह इंजेक्शन (सिरिंज) की मदद से अपने ही शरीर से खून निकालता और फिर उसे पी जाता. उसे लगा कि वह अपनी सेहत बना रहा है, लेकिन हकीकत में वह खुद को मौत के करीब ले जा रहा था.

यह भी पढ़ें- Vitamin C की कमी क्या खाकर करें पूरी? जानिए यहां फूड लिस्ट

जब शुरू हुई खून की उल्टियां

कुछ ही दिनों में लड़के की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तेज बुखार आया और लगातार उल्टियां होने लगीं. हालत तब ज्यादा खराब हो गई जब उसे खून की उल्टियां होने लगीं. ऐसे में आनन फानन में परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

डॉक्टर्स ने क्या कहा?

जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि इंसान का शरीर खून को पचाने के लिए नहीं बना है. खून में आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो हमारे पाचन तंत्र (Digestive System) के लिए जहर की तरह काम करती है. इससे शरीर के अंगों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. डॉक्टरों ने साफ किया कि खून पीने से हीमोग्लोबिन बढ़ना तो दूर, यह जानलेवा साबित हो सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com