विज्ञापन

सीतामढ़ी में 13 साल में 5000 से ज्यादा HIV केस! 400 बच्चे भी चपेट में, डॉक्टर ने बताई सच्चाई

HIV Cases In Bihar: इस पूरे मामले पर सीतामढ़ी सदर अस्पताल के ACMO सह प्रभारी DS डॉ. जेड जावेद ने NDTV से बात करते हुए बताया कि 7400 का आंकड़ा गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में HIV पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या लगभग 5000 के आसपास है.

सीतामढ़ी में 13 साल में 5000 से ज्यादा HIV केस! 400 बच्चे भी चपेट में, डॉक्टर ने बताई सच्चाई
बिहार के सीतामढ़ी जिले में हजारों की संख्या में मिले HIV मरीज.

HIV Cases In Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है. यहां HIV पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या उम्मीद से कहीं ज़्यादा है, और सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस संक्रमण की चपेट में लगभग 400 मासूम बच्चे भी आ गए हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है.शुरुआत में जिले में HIV पॉज़िटिव लोगों का आंकड़ा 7400 के करीब बताया जा रहा था, जिससे हड़कंप मच गया था. लेकिन, जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अब इन आंकड़ों पर सफाई दी है और असली तस्वीर सामने रखी है.

7400 नहीं, 5000 के करीब है आंकड़ा

इस पूरे मामले पर सीतामढ़ी सदर अस्पताल के ACMO सह प्रभारी DS डॉ. जेड जावेद ने NDTV से बात करते हुए बताया कि 7400 का आंकड़ा गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में HIV पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या लगभग 5000 के आसपास है.

डॉ. जावेद ने कहा कि यह आंकड़ा आज का नहीं है. उन्होंने बताया कि ये साल 2012 से लेकर अब तक (यानी पिछले 13 सालों) का कुल आंकड़ा है. सीतामढ़ी में जब से ART सेंटर (एंटी-रेट्रोवाइरल थेरेपी सेंटर) बना है, तब से लेकर अब तक जितने मरीज रजिस्टर हुए हैं, यह संख्या उन सबकी है.

कई लोग मर चुके हैं

ACMO डॉ. जेड जावेद ने इस बात पर जोर दिया कि 13 साल के इस लंबे समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो या तो इलाज के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं, या फिर बेहतर इलाज के लिए जिले से बाहर किसी और शहर में या राज्य में चले गए हैं. इसलिए, 5000 की संख्या को मौजूदा एक्टिव मरीजो की संख्या मानना सही नहीं है.

उन्होंने सही जानकारी देते हुए बताया कि अभी जिले में कुल 5396 HIV पॉजिटिव मरीज रजिस्टर्ड हैं, जो जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े हुए हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.

बच्चों का आंकड़ा सबसे बड़ी चिंता

भले ही यह संख्या 13 सालों की है, लेकिन कई बातें हैं जो वाकई चिंताजनक हैं. सबसे पहली और बड़ी बात यह है कि इस कुल आंकड़े में करीब 400 ऐसे बच्चे हैं जो 18 साल से कम उम्र के हैं और HIV पॉजिटिव हैं. बच्चों में यह संक्रमण आमतौर पर जन्म के समय मां-बाप से ही आता है, और यह संख्या इस बात की ओर इशारा करती है कि जिले में जागरूकता की कितनी कमी है.

ये भी पढ़ें: सफेद बालों को काला करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? ये घरेलू चीजें बना देंगी बालों को जड़ से काला

HIV क्या है (What is HIV)

HIV एक वायरस है. जो शरीर को रोग प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला कर उसको कमजोर बनाता है. एचआईवी संक्रमण पर अगर ध्यान न दिया जाए तो ये AIDS में बदल जाता है. HIV एक लाइलाज बीमारी है. इसलिए एक बार यह संक्रमण हो जाए तो जीवन भर यह बना रहता है. हालांकि सही समय पर सही इलाज व केयर के साथ इसको कंट्रोल किया जा सकता है.

HIV के लक्षण क्या हैं (What are the symptoms of HIV)

HIV संक्रमण के लक्षण आमतौर पर तब दिखाई देते हैं जब संक्रमण होने के दो से तीन सप्ताह गुजर चुके होते हैं. कुछ प्रमुख लक्षण ये हैं-

  • हल्‍का या तेज बुखार बने रहना.
  • गले में सूजन या दर्द बने रहना.
  • शरीर में तेज दर्द बने रहना, थकावट महसूस होना.
  • गर्दन में सूजन. या शरीर के अन्य भागों जैसे अंडरआर्म्‍स या जांघ में सूजन.
  • स्किन पर रेडनेस या लाल चकत्ते हो जाना.  
  • महिलाओं के पीरियड्स में बदलाव.
  • बिना किसी कारण के अचानक वजन कम हो जाना.
  • पेट में भारीपन या दिक्‍कत बने रहना.
  • पुरुषों को पेशाब करने में दर्द होना, पेनिस एरिया में सूजन महसूस होना.

HIV कैसे होता है (Cause Of HIV)

HIV होने का मुख्य कारण इसके वायरस का शरीर में प्रवेश कर लेना है. यह वायरस निम्न स्थितियों में शरीर में आ जाता है-

  • एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध.
  • एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के रक्त में लगाई सुई से टीका लगा देना.
  • एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से गर्भ में पल रहे शिशु को.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com