Early Pregnancy Symptoms 10 signs | Pregnancy Ke Shuruati Lakshan: हर महिला के जीवन में वो पल बहुत खास होता है जब उसे यह महसूस होता है कि शायद वह माँ बनने वाली है. मन में खुशी, उत्साह और थोड़ी घबराहट के साथ सबसे बड़ा सवाल आता है: "क्या मैं प्रेग्नेंट हूं?" अगर आपको पीरियड मिस हो गए हैं या आपके शरीर में कुछ बदलाव महसूस हो रहे हैं, तो यह जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि आप गर्भवती हैं या नहीं. घबराएं नहीं! आज हम आपको प्रेगनेंसी के शुरुआती 10 लक्षण बताएंगे और यह भी जानेंगे कि कब करें प्रेगनेंसी टेस्ट ताकि आपको सही जानकारी मिल सके.
पीरियड मिस होना: पहला और सबसे बड़ा संकेत
प्रेगनेंसी का सबसे पहला और भरोसेमंद संकेत है पीरियड मिस होना (Missed Period). अगर आपका मासिक धर्म चक्र (Menstrual Cycle) नियमित है और तय तारीख पर पीरियड नहीं आते हैं, तो यह इस बात का मजबूत इशारा है कि निषेचन (Fertilization) हो चुका है.
प्रेगनेंसी के शुरुआती 10 लक्षण (Early Pregnancy Symptoms)
पीरियड मिस होने से पहले या उसके तुरंत बाद ही शरीर में ये 10 छोटे-बड़े बदलाव दिखने शुरू हो सकते हैं:
- जी मिचलाना (Morning Sickness): यह सबसे आम लक्षण है. सुबह उठने पर या दिन के किसी भी समय मतली (Nausea) महसूस होना. जरूरी नहीं कि इसके साथ उल्टी हो.
- स्तनों में बदलाव: स्तन (Breasts) भारी, कोमल (Tender) या छूने पर संवेदनशील महसूस हो सकते हैं. निपल्स के आस-पास का हिस्सा (Areola) ज़्यादा गहरा हो सकता है.
- अत्यधिक थकान (Fatigue): सामान्य से ज़्यादा थकावट महसूस होना. शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ने के कारण ऐसा होता है.
- बार-बार पेशाब आना: किडनी में खून का प्रवाह बढ़ने के कारण आपको सामान्य से ज़्यादा बार बाथरूम जाना पड़ सकता है.
- पेट में हल्की ऐंठन (Mild Cramps): कई महिलाओं को पीरियड आने जैसी हल्की ऐंठन महसूस होती है, जिसे इम्प्लांटेशन क्रैम्पिंग (Implantation Cramping) कहते हैं.
- इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग (Spotting): हल्का गुलाबी या भूरे रंग का धब्बा (Spotting) दिखना. यह तब होता है जब भ्रूण (Embryo) गर्भाशय की दीवार से जुड़ता है.
- मूड स्विंग्स (Mood Swings): हार्मोन में तेज़ी से बदलाव के कारण आप अचानक खुश या चिड़चिड़ी महसूस कर सकती हैं.
- 8. खाने की इच्छा में बदलाव: आपको कुछ खास खाने की तीव्र इच्छा (Cravings) हो सकती है, या अचानक कुछ चीज़ों की गंध (Smell) नापसंद हो सकती है.
- शरीर का तापमान बढ़ना: बेसल बॉडी टेम्परेचर (Basal Body Temperature) सामान्य से थोड़ा ज़्यादा रह सकता है.
- पेट फूलना: कब्ज या गैस की समस्या के कारण पेट फूला हुआ महसूस हो सकता है.

कब करें प्रेगनेंसी टेस्ट? (When to Take a Pregnancy Test?)
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो सबसे अच्छा समय है जब आपका पीरियड मिस हुए 7 से 10 दिन हो चुके हों.
होम प्रेगनेंसी टेस्ट (Home Pregnancy Kit): बाजार में आसानी से मिलने वाली किट से आप घर पर ही टेस्ट कर सकती हैं. यह टेस्ट यूरिन में hCG (Human Chorionic Gonadotropin) हार्मोन की जांच करता है.
सबसे अच्छा समय: टेस्ट करने के लिए सुबह का पहला यूरिन इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इसमें hCG हार्मोन की मात्रा सबसे ज़्यादा होती है.
याद रखें: होम टेस्ट नेगेटिव आने पर भी, अगर पीरियड नहीं आते हैं, तो 4-5 दिन बाद फिर से टेस्ट करें या डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर ब्लड टेस्ट (Blood Test) या अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) के जरिए आपकी प्रेगनेंसी की पुष्टि कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं