विज्ञापन

खट्टी डकार पाचन तंत्र गड़बड़ी का बड़ा लक्षण, ये 4 किचन की चीजें हैं हार्ट बर्न का घरेलू इलाज

Acid Reflux: खट्टी डकार पाचन तंत्र के भीतर चल रही गड़बड़ी का संकेत भी हो सकता है. आयुर्वेद में इन परेशानियों से बचने के लिए कई घरेलू उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं.

खट्टी डकार पाचन तंत्र गड़बड़ी का बड़ा लक्षण, ये 4 किचन की चीजें हैं हार्ट बर्न का घरेलू इलाज
Acid Reflux: खट्टी डकार का घरेलू इलाज.

Acid Reflux Home Remedies: हर मौसम में ज्यादा खाने-पीने से पाचन की समस्या बनी रहती है. सर्दियों में लोग मौसम की वजह से ज्यादा गर्म और तला-भुना खाना खाते हैं, जिससे पाचन शक्ति प्रभावित होती है और खट्टी डकार आने लगती है. आज के समय में खान-पान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से खट्टी डकार आना आम परेशानी बन चुका है, लेकिन ज्यादा समय तक परेशानी बने रहने से पेट से जुड़ी बीमारी होने का संकेत मिलता है.

खट्टी डकार तब आती है जब पेट में अम्ल ज्यादा बनने लगता है और वह एसिड ग्रास नली की तरफ बढ़ने लगता है. इस स्थिति में खट्टी डकार आना, हार्टबर्न की परेशानी होना और कभी-कभी सीने में दर्द होने की समस्या होने लगती है. यह सिर्फ एक असहज लक्षण नहीं, बल्कि पाचन तंत्र के भीतर चल रही गड़बड़ी का संकेत भी हो सकता है. आयुर्वेद में इन परेशानियों से बचने के लिए कई घरेलू उपाय बताए गए हैं, जिससे खट्टी डकार की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

खट्टी डकार से राहत पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies to Relieve Heartburn

1. मीठी सौंफ

मीठी सौंफ और मिश्री चूर्ण बनाकर घर में रखें. ये मिश्रण बाजार में भी आसानी से मिल जाता है लेकिन घर पर ही इसे स्वच्छता के साथ बनाएं. सौंफ में एनेथोल होता है, जो पेट के अम्ल को कम करने में मदद करता है. पेट का अम्ल कम होने पर गैस बनने और जलन महसूस होने में कमी होती है। इस मिश्रण को खाना खाने के बाद लें.

ये भी पढ़ें: 2025 में भारत में अंगदान का सबसे बड़ा कीर्तिमान, कौन सा राज्य बना नंबर 1? जानिए

2. गुनगुना पानी और शहद

इसे लेने से भी पेट में एसिड कम बनेगा. शहद की तासीर योगवाही होती है, मतलब जिसके साथ उसे लिया जाता है, वह उसी के गुण ले लेता है. गुनगुने पानी के साथ शहद लेने से पाचन शक्ति मजबूत होती है और गैस और हार्टबर्न जैसी परेशानी कम होती है। इसका सेवन सुबह खाली पेट करना चाहिए.

3. अजवाइन, काला नमक और नींबू का मिश्रण

ये भी पेट के लिए लाभकारी होता है. यह मिश्रण खाने को पचाने में अच्छे से मदद करता है, जिससे पेट में एसिड की बहुत ज्यादा नहीं होता है. एसिड उतना ही बनता है, जितना खाना पचाने के लिए जरूरी है. इसके अलावा, पेट के एसिड को शांत करने के लिए नारियल पानी का सेवन करना भी लाभकारी होगा. नारियल पानी प्राकृतिक तरीके से ठंडक पहुंचाता है और पाचन में भी मदद करता है.

4. सूखा अदरक (सोंठ) और शहद

ये मिश्रण खट्टी डकार में राहत देता है. ये मिश्रण म्यूकस परत को मजबूत करता है, जिससे पेट में बनने वाला अम्ल म्यूकस परत को नुकसान नहीं पहुंचा पाता है और जलन का अहसास कम होता है.

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com