विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2023

Skin Care Tips: गर्मियों में सन टैन, मुंहासे, धूप की कालिमा और एलर्जी से खुद को बचाने के 7 कारगर तरीके, हेल्दी रहेगी स्किन

Summer Skin Care Tips हर कोई अपनी स्किन को चिलचिलाती धूप से बचाना चाहता है, लेकिन फिर भी आपके तमाम प्रयासों के बाद भी स्किन झुलस ही जाती है. ऐसे में कौन से तरीके हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं और स्किन टैन से बचाए रख सकते हैं.

Skin Care Tips: गर्मियों में सन टैन, मुंहासे, धूप की कालिमा और एलर्जी से खुद को बचाने के 7 कारगर तरीके, हेल्दी रहेगी स्किन
Skin Care Tips: धूप के सीधे संपर्क से स्किन को और भी कई नुकसान हो सकते हैं.

Skin Care Tips For Summer: गर्मियों में धूप से न सिर्फ स्किन ऑयली होने लगती है बल्कि सन टैनिंग भी काफी परेशान करती है. हर कोई गर्मियों में स्किन प्रोब्लम्स का ज्यादा अनुभव करता है. सनटैन या सनबर्न स्किन को जला देते हैं, जिससे स्किन पर काले धब्बे दिखाई देने लगती है. स्किन की नेचुरल रंगत खो जाती है. धूप के सीधे संपर्क से स्किन को और भी कई नुकसान हो सकते हैं. हर कोई अपनी स्किन को चिलचिलाती धूप से बचाना चाहता है, लेकिन फिर भी आपके तमाम प्रयासों के बाद भी स्किन झुलस ही जाती है. ऐसे में कौन से तरीके हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं और स्किन टैन से बचाए रख सकते हैं. यहां वह सब कुछ है जो आपको गर्मियों में अपनी स्किन हेल्दी रखने के लिए करना चाहिए.

कैसे रखें स्किन को हेल्दी? | How To Take Care of Skin

8ucsf518

गर्मियों में स्किन प्रोब्लम्स सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. इन 7 तरीकों से त्वचा को गर्मियों में भी तरोताजा रख सकते हैं.

Beauty Hacks: जानें ये ब्यूटी हैक्स, जो गर्मियों में चेहरे को कराएंगे ठंडक का अहसास

1. चेहरे को टच करने से बचें

m2kun48

पसीना पोंछने के लिए एक टिशू पेपर या वेट वाइप्स का इस्तेमाल करें. चेहरे को हाथ से पोंछने की कोशिश न करें.

चुकंदर से बनाए हेल्दी लिप स्क्रब, गर्मियों में होंठ हो जाएंगे सॉप्ट-सॉफ्ट

2. हाइड्रेशन जरूरी

rbqef79o

आप गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, नहीं तो नारियल पानी, जूस जैसी ड्रिंक्स का सेवन करें. 

3. तकिए पर ध्यान दें

eafie2no

गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है, ऐसे में सोते समय तकिए पर पसीने की वजह से स्किन इंफेक्शन हो सकता है.

कच्चे दूध में ये 5 चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाने से मिलती है गजब की चमक, दाग धब्बे भी होंगे गायब

4. मेकअप रिमूव करें

46do66fg

अगर आप मेकअप कर रहे हैं, तो इसे प्रॉपर क्लींजर से रिमूव करें और अच्छे से रात को चेहरा धोकर ही सोएं.

5. वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट

4hgqtrc8

गर्मियों में क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जगह आप वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

गर्मियों में चेहरे पर टमाटर लगाने से चमक जाती है स्किन, कभी भी टोनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये रहे गजब फायदे

6. केमिकल प्रोडक्ट

cin2g0mg

कम स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जितनी ज्यादा लेयर आप लगाएंगे, उतने ज्यादा स्किन के पोर्स बंद होंगे.

7. सुबह सबसे पहले करें ये काम

p1dkpu2g

Photo Credit: iStock

गर्मियों में सबसे पहले सुबह उठकर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

गर्मियों में मुंहासों से बचने के 7 रामबाण नुस्खे, देंगे बेदाग और निखरी त्वचा, टैनिंग की भी हो जाएगी छुट्टी

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com