
5 Toxic Relationship Signs : कई बार लोग सोचते हैं कि अकेले रहना दुनिया की सबसे मुश्किल चीज है. लेकिन हकीकत ये है कि किसी गलत इंसान के साथ जिंदगी बिताना, अकेले रहने से कहीं ज़्यादा तकलीफ़देह हो सकता है. जब आप किसी रिश्ते (Relationship) में होते हैं, तो उसमें प्यार, इज़्ज़त और समझदारी होनी चाहिए. लेकिन अगर ये सब नहीं है और आपका पार्टनर (Lifestyle) सिर्फ आपकी ऊर्जा खींचता है, आपको कंट्रोल करता है या आपका इस्तेमाल करता है - तो ऐसे रिश्ते से बेहतर है कि आप अकेले ही रहें. यहां ऐसे पांच लोगों की बात की गई है जिनसे रिश्ते में आना या शादी करना आपको भारी पड़ सकता है. ज़रूरत पड़े तो अकेले रह जाना, लेकिन इनसे दूर रहना ज़रूरी है.
5 टॉक्सिक रिलेशनशिप साइन्स (5 Toxic Relationship Signs | Galat Insaan ko Kaise Pahchane)
1. कंट्रोल करने वाला इंसान
ऐसा व्यक्ति जो हर बात में शक करता है. पूछता है - तुमने उस फोटो पर लाइक क्यों किया, देर से जवाब क्यों दिया, फोन किससे बात कर रहे थे. अगर कोई इंसान आप पर विश्वास नहीं करता और हर समय आपको जवाबदेह बनाता है, तो ये रिश्ता दम घोंटने वाला बन सकता है. ऐसे रिश्ते में आज़ादी नहीं होती, सिर्फ डर और दबाव होता है.
2. जो सिर्फ अपनी भावनाओं की बात करता है
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हर वक्त सिर्फ अपनी परेशानी, अपने दुख, अपने मुद्दों की बात करते हैं. आप उनके पार्टनर नहीं, उनके जैसे काउंसलर बन जाते हैं. लेकिन जब आप थक जाते हैं, जब आपको सहारे की ज़रूरत होती है, तो वो लोग गायब हो जाते हैं. ऐसे लोगों के साथ आपका मानसिक संतुलन भी बिगड़ सकता है.
3. जिसकी खुद की कोई पहचान नहीं है
ऐसे लोग हर बात में आपकी हां में हां मिलाते हैं. जो आपको पसंद है, वही उन्हें पसंद है. जो आप सोचते हैं, वही वो भी सोचते हैं. शुरू में ये अच्छा लग सकता है, पर बाद में आप महसूस करेंगे कि आप किसी असली इंसान के साथ नहीं, एक नकली आईने के साथ रह रहे हैं. रिश्ते दो बराबर इंसानों के बीच होते हैं - न कि किसी की परछाई के साथ.
4. जिसे आप 'ठीक' करने में लगे हों
कई लोग अपने अतीत के दर्द या समस्याओं से बाहर नहीं निकल पाए होते. आप उनसे जुड़ते हैं ये सोचकर कि आप उन्हें बदल देंगे, उन्हें बेहतर बना देंगे. लेकिन अगर कोई खुद ही बदलना नहीं चाहता, तो आप कितना भी प्यार दे लें - कुछ नहीं बदलेगा. ऐसा रिश्ता थका देता है, और आपकी खुद की खुशी छीन लेता है.
5. जो शुरुआत में ही ज्यादा आगे बढ़ जाए
ऐसा इंसान जो पहले ही हफ्ते में शादी की बात करने लगे, दिन-रात मैसेज करे, और फिर अचानक गुम हो जाए - ये साफ संकेत है कि वो इमोशनली स्थिर नहीं है. ऐसे लोग अक्सर जल्दी एक्साइट होते हैं, पर उतनी ही जल्दी आपका साथ छोड़ भी देते हैं. ऐसे रिश्ते दर्द और भ्रम छोड़ जाते हैं.
Watch Video: Famous Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet | Lifestyle
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं