विज्ञापन

फैटी लिवर से राहत पाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, लिवर में फैट जमा होने पर अचूक डाइट का कर सकती हैं काम

Fatty Liver Me Kya Khaye?: फैटी लिवर किसी के लिए भी डरावने सपने जैसा हो सकता है. यहां हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद कर सकती हैं.

फैटी लिवर से राहत पाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, लिवर में फैट जमा होने पर अचूक डाइट का कर सकती हैं काम
How To Relief From Fatty Liver: फैटी लिवर में डाइट का खास ख्याल रखना पड़ता है.

How To Get Relief From Fatty Liver: फैटी लिवर आजकल एक आम स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है. यह तब होता है जब लिवर में जरूरत से ज्यादा फैट जमा हो जाता है. अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह लिवर की गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है. इस समस्या से राहत पाने के लिए खान-पान में सुधार बेहद जरूरी है. यहां हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद कर सकती हैं.

फैटी लिवर होने पर क्या खाने से राहत मिल सकती है? (What Foods Can Provide Relief From Fatty Liver?)

1. हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, ब्रोकली आदि लिवर के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. इनमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो लिवर की सफाई में मदद करते हैं. ये सब्जियां लिवर की सूजन को कम करती हैं और फैट के जमाव को रोकने में सहायता करती हैं.

2. ग्रीन टी

ग्रीन टी में कैटेचिन नामक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं. ग्रीन टी नियमित रूप से पीने से लिवर के फैट को कम किया जा सकता है और लिवर की कार्यक्षमता में सुधार लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जिस सब्जी को देखकर चिढ़ाते हैं मुंह, इसी सब्जी को खाकर घटा सकते हैं हाई यूरिक एसिड लेवल?

3. लहसुन

लहसुन में मौजूद तत्व फैट को बर्न करने में सहायक होते हैं. रोज़ाना एक से दो कली लहसुन खाने से फैटी लिवर की समस्या में राहत मिल सकती है. लहसुन का सेवन लिवर की सूजन और कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है.

4. एवोकाडो

एवोकाडो में हेल्दी फैट्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. यह लिवर की सफाई में मदद करते हैं और लिवर में फैट का जमाव कम करते हैं. एवोकाडो में मौजूद कंपाउंड लिवर के लिए सुरक्षा कवच का काम करते हैं और उसकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हैं.

5. हल्दी

हल्दी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जिसमें करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है. करक्यूमिन लिवर की सूजन को कम करता है और लिवर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है. हल्दी का सेवन करने से लिवर पर चर्बी जमने की संभावना भी कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज ने बताया नींद का समय कम करने का अचूक तरीका, बहुत ज्यादा सोते हैं आप, तो आज ही आजमाएं

फैटी लिवर से राहत पाने के लिए नियमित व्यायाम करना, शुगर और प्रोसेस्ड फूड्स से बचना और शराब का सेवन सीमित करना भी बेहद जरूरी है. सही डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल से फैटी लिवर की समस्या को आसानी से कंट्रोलो किया जा सकता है.

इन प्राकृतिक चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें और लिवर को हेल्दी और मजबूत बनाए रखें.

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com