विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

Exercise For Elderly: बुजुर्गों के लिए आसान और प्रभावी एक्सरसाइज, न गिरने का डर न चोट लगने की फिक्र, जोड़ों के लिए बेहतरीन

Workout For Elderly: ओल्ड एज में बॉडी की मजबूती के साथ साथ बैलेंसिंग पर भी असर पड़ता है. ऐसे में गिरने का और चोट लगने का डर बढ़ जाता है, लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि ओल्ड एज में वर्कआउट छोड़ देना चाहिए.

Exercise For Elderly: बुजुर्गों के लिए आसान और प्रभावी एक्सरसाइज, न गिरने का डर न चोट लगने की फिक्र, जोड़ों के लिए बेहतरीन
Workout For Elderly: बुजुर्गों में बढ़ती उम्र में अपने बैलेंस में सुधार करने की जरूरत होती है.

Best Exercise For Elderly: जो लोग वर्कआउट के शौकीन होते हैं उन्हें हर उम्र में एक्सरसाइज करना पसंद होता है, लेकिन मुश्किल ये है कि एक उम्र के बाद शरीर हर तरह की एक्सरसाइज करने की छूट नहीं देता. ओल्ड एज में बॉडी की मजबूती के साथ साथ बैलेंसिंग पर भी असर पड़ता है. ऐसे में गिरने का और चोट लगने का डर बढ़ जाता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बुजुर्गों को वर्कआउट छोड़ देना चाहिए. वर्कआउट छोड़ने की बजाय ऐसे वर्कआउट तलाशे जाने चाहिए जिनसे बॉडी बैलेंसिंग भी परफेक्ट हो और गिरने या चोट का खतरा भी न हो.

बुजुर्गों के लिए परफेक्ट हैं ये व्यायाम | These Exercises Are Perfect For The Elderly

1) सीटेड लेग रेज

  • ये एक ऐसी एक्सरसाइज है जो कुर्सी पर बैठकर की जाती है और एब्स को मजबूत करती है.
  • आप कुर्सी पर बैठ जाएं और दोनों पैरों को जमीन से ऊपर उठा लें.
  • कम से कम पांच सेकंड इसी पोजीशन में रहें. एक स्ट्रेच में इसे एक्सरसाइज को दस बार करें.
  • डिफिकल्टी लेवल बढ़ाना हो तो आर्म रेस्ट पर हाथ भी न रखें.

नाश्ते से पहले रोज खाएं Sprouts, पाचन को रखेगा हेल्दी और Weight Loss में करेगा मदद, जानें 6 शानदार फायदे

2) लंजेस

  • लंज वर्कआउट ठीक वैसे ही करना है जैसा हमेशा करते आ रहे हैं.
  • दोनों पैरों को एक ही जगह रख कर खड़े हो जाएं. फिर एक पैर पीछे ले जाएं.
  • घुटने मोड़ते हुए थोड़ा झुकें.
  • अपनी अपर बॉडी को एकदम सीधा रखें.
  • बस ये ध्यान रखें कि आप किसी दीवार का सहारा लेकर ये वर्कआउट करें.
lunges

3) वन लेग बैलेंस

  • दोनों पैरों को थोड़ा सा फैलाकर खड़े हो जाएं. अब घुटना मोड़ते हुए एक पैर को ऊपर लाएं.
  • जो पैर जमीन पर है, कोशिश करें आपके पूरे शरीर का भार उस पर हो और खुद को बैलेंस भी करें.
  • अगर ऐसा लगता है कि बैलेंस बिगड़ सकता है.
  • गिरने का डर है तो सामने की तरफ कुर्सी रखें. उसे पकड़ कर ये वर्कआउट करें.

यूं लगाएं बालों पर बीटरूट मास्क, कुछ ही दिनों में घने और चमकदार बाल देख आप खुद हो जाएंगी हैरान

4) रोटेट लेग क्लॉक वाइज

  • मान लें आप जहां खड़े हैं वो एक घड़ी का सेंटर प्वाइंट है.
  • अब आपको 12 बजने वाली पोजीशन में पैर रखने हैं.
  • इसके बाद दो बजे, चार बजे और फिर बारह बजे वाली पोजीशन लेनी है.
  • एक के बाद एक दोनों पैरों से ऐसा करते जाएं.

5) ट्री कटिंग एक्शन

  • आपके हाथ में कुल्हाड़ी तो आप पेड़ कैसे काटेंगे.
  • दोनों हाथों को जोड़ कर ऊपर की तरफ ले जाएं. और फिर उन्हें कमर के एक तरफ ले जाएं.
  • अगर कंफर्टेबल हों तो दोनों हाथों में डंबल या बोतल पकड़ सकते हैं.

बच्चों को दूध के साथ बिल्कुल नहीं देनी चाहिए ये 4 चीजें, डायजेशन पर पड़ेगा बुरा असर, हो सकती है एलर्जी, जानिए

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com