
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के कर्मियों ने 7वें वेतन आयोग की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास जबरदस्त प्रदर्शन किया. लेकिन जब हालात बिगड़े, तो पुलिस ने पानी की बौछार और लाठीचार्ज का सहारा लिया, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए.
फरीदाबाद से आई NHM कर्मी यशोदा को गंभीर चोटें आईं, जब कथित तौर पर एक अधिकारी ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनका सिर फूट गया. अन्य कई कर्मी भी घायल हुए, जिससे उनके परिवारों में भय और आक्रोश फैल गया है. सुबह से ही NHM कर्मी शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, प्रशासन के साथ तनातनी शुरू हो गई. इसके बाद, पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया, जिससे प्रदर्शन और उग्र हो गया.
DC को सौंपा गया ज्ञापन, सीएम से बातचीत का आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान NHM प्रतिनिधियों ने कुरुक्षेत्र की डिप्टी कमिश्नर (DC) नेहा सिंह को अपना ज्ञापन सौंपा. इसके बाद अधिकारियों ने कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे ठोस कार्रवाई चाहते हैं, सिर्फ आश्वासन नहीं.
घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. NHM के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कर्मी केवल अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे थे और पुलिस की सख्त कार्रवाई से लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि हम काम पर नहीं लौटेंगे, लेकिन इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व बातचीत कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं