Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा की अंबाला कैंट सीट बीजेपी ने जीत ली है. यहां से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने 7277 वोटों से जीत हासिल की है. उनको 59858 वोट मिले और चित्रा सरवारा ने 52581 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार के खाते में 14469 वोट गए हैं. हर किसी की निगाहें इसी पर थीं कि क्या विज एक बार फिर से अपनी सीट बचा पाएंगे. दरअसल विज निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से काफी पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंन चित्रा को पछाड़ते हुए बढ़त बना ली. उन्होंने एक बार फिर से अंबाला कैंट सीट पर जीत हासिल की है.
जीत गए अनिल विज
अनिल विज जब पीछे चल रहे थे, तब भी उनका हौसला कम नहीं हुआ. हार को सामने देखते हुए भी विज पार्टी को जीतते हुए देखकर मुस्कुरा उठे थे. उनका कहना था, "जैसा हमने सोचा था वैसे ही नतीजे आ रहे हैं, कांग्रेस को हरियाणा की जनता अच्छी तरह सबक सिखाती नजर आ रही है. कांग्रेस के भीतर ऐसे लोग हैं जो हुड्डा को हारते देखना चाहते थे और वे ही पटाखे फोड़ रहे थे." उनका कहना है कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
#WATCH अंबाला, हरियाणा: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी...कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और… https://t.co/WtaaE9MANZ pic.twitter.com/Bc23qdmIn5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
ये भी पढ़ें- हरियाणा के नतीजे जल्द, काउंटिंग शुरू, BJP की हैट्रिक या कांग्रेस की वापसी
अंबाला कैंट पर कौन आगे, कौन पीछे?
उम्मीदवार | पार्टी | रुझान | ||
अनिल विज | बीजेपी | अनिल विज जीते | ||
परविंदर सिंह परी | कांग्रेस | हारे | ||
| निर्दलीय | हारीं | ||
चौथी बार जीते अनिल विज
अनिल विज हारेंगे या जीतेंगे, सभी की निगाहें इसी बात पर लगी हुई थीं. अनिल विज ने कहा कि मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगा. अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा.अंबाला कैंट सीट से अनिल विज लगातार चौथी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. छह बार के विधायक और दो बार प्रदेश सरकार में मंत्री बन चुके अनिल विज समय-समय पर प्रदेश का मुखिया बनने की अपनी व्यक्तिगत चाहत दिखा चुके हैं.
#WATCH अंबाला, हरियाणा: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "भाजपा आगे चल रही है और वे(कांग्रेस) जश्न मना रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं... मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगा... अगर हाईकमान… pic.twitter.com/cvq8KgErTF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
निर्दलीय उम्मीदवार से पिछड़ गए थे अनिल विज
अंबाला कैंट पर मुकाबला अनिल विज और परविंदर सिंह परी के बीच माना जा रहा था. लेकिन ट्विट तब आया, जब निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा विज को पछाड़कर सबसे आगे निकल गईं. लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी, विज ने एक बार फिर से बढ़त बना ली और दोनों के बीच वोटों का अंतर काफी गहरा हो गया.
काम नहीं आया कांग्रेस का दांव
कांग्रेस ने कुमारी शैलजा के करीबी पूर्व पार्षद परविंदर सिंह परी को मैदान में उतार कर अनिल विज को घेरने की पूरी कोशिश की. लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी. अंबाला कैंट में पंजाबी और जट सिख के करीब 80 हजार मतदाता है. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वैश्य समाज के वोटरों की संख्या है. बीजेपी को यहां पर पंजाबी और जट सिख के वोटर्स पर भरोसा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं