हरियाणा में 28 अगस्त के पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की राज्य सरकार के साथ बातचीत विफल हो गई है. इन किसानों का कहना है कि राज्य सरकार के साथ उनकी बातचीत लगातार दूसरे दिन बेनतीजा रही है और वे करनाल में लंबा प्रदर्शन कर सकते हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'हम सिंघु और टिकरी बॉर्डर की तरह यहां स्थायी तौर पर प्रदर्शन कर सकते हैं.' टिकैत ने बताया कि हमारी आज प्रशासन के साथ 3 घंटे मीटिंग हुई. सरकार SDM(आयुष सिन्हा) पर कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है, ऐसे में हमने तय किया है कि हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, हमारा धरना स्थल यही रहेगा. हम चाहते हैं कि अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो.
Farmers from UP, Punjab, & other places will join the protest here. Along with our protests in Delhi, this agitation will also continue until our demands are met. Our demand is that the officer is suspended: BKU leader Rakesh Tikait after failed talks with Karnal district admin pic.twitter.com/1m0TmmeBvP
— ANI (@ANI) September 8, 2021
28 अगस्त के लाठीचार्ज के पीड़ितों के साथ न्याय को लेकर राज्य शासन के साथ बातचीत फेल होने के बाद किसानों ने शाम को हरियाणा के करनाल में सरकारी आफिसों के बाहर टेंट लगा लिए थे. इससे पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितरबितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं