विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

हिमाचल के कुल्लू से कथित आईएस समर्थक गिरफ़्तार, नाम बदलकर चर्च को बना रखा था ठिकाना

हिमाचल के कुल्लू से कथित आईएस समर्थक गिरफ़्तार, नाम बदलकर चर्च को बना रखा था ठिकाना
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
  • पुलिस के मुताबिक़ आरोपी ने आईएस से अपने नाते की बात कबूल ली है
  • आबिद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ दूसरे ऑपरेटिव के संपर्क में था
  • उसका मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप फ़ोरेंसिक जांच के किए भेजा गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुल्‍लू: हिमाचल पुलिस और एनआईए के एक संयुक्त ऑपरेशन में कुल्लू जिले के बंजार से आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक कथित आतंकी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बंजार की एक चर्च में पिछले तीन-चार महीनों से नाम बदलकर रह रहा था.

23 साल का आबिद खान पहले बेंगलुरु में काम करता था, लेकिन कुछ महीनों से बंजार की चर्च में पॉल नाम से रह रहा था. आबिद के कब्जे से एक लैपटाप भी बरामद किया गया है तथा पुलिस के मुताबिक़ उसने आईएस से अपने नाते की बात कबूल ली है.

दरअसल एनआईए ने आबिद के साथियों को कुछ महीने पहले दिल्ली से पकड़ा था जिनसे पुछताछ करने पर आबिद का नाम सामने आया था. पुलिस के मुताबिक़ आबिद आईएसआईएस का हमदर्द और ऑपरेटिव है. ये भी सामने आया है कि आबिद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ दूसरे ऑपरेटिव के संपर्क में था.

कुल्लू पुलिस एसपी पदम चंद ने बताया कि आबिद खान सोशल मीडिया के ज़रिए आईएसआईएस से सम्पर्क में था और इंडोनेशिया के रास्ते सिरिया भागने की फ़िराक़ में था. उसका मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप फ़ोरेंसिक जांच के किए भेजा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएसआईएस समर्थक, हिमाचल पुलिस, कुल्‍लू, एनआईए, आबिद खान, ISIS Supporter, Himachal Police, Kullu, NIA, Abid Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com