विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

हरियाणा सरकार ने ग्राम चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर 11,000 रुपये किया

ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, खट्टर ने कहा कि उनकी सेवा जन्म और मृत्यु पंजीकरण के साथ-साथ विवाह पंजीकरण में भी महत्वपूर्ण है. खट्टर ने कहा कि अब ग्राम चौकीदारों को भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये मिलेंगे.

हरियाणा सरकार ने ग्राम चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर 11,000 रुपये किया

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ग्राम चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर 11,000 रुपये प्रति माह करने की बुधवार को घोषणा की. ग्राम चौकीदारों को पहले सात हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता था. उन्हें हर पांच साल के बाद एक साइकिल और चार हजार रुपये प्रति वर्ष का वर्दी भत्ता भी मिलेगा.

इसके अलावा चौकीदारों को डंडे और टॉर्च की बैटरी के लिए सालाना एक हजार रुपये मिलेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री यहां कैथल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, करनाल सहित राज्यभर के ग्राम चौकीदारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे.

ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, खट्टर ने कहा कि उनकी सेवा जन्म और मृत्यु पंजीकरण के साथ-साथ विवाह पंजीकरण में भी महत्वपूर्ण है. खट्टर ने कहा कि अब ग्राम चौकीदारों को भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि चौकीदारों का बढ़ा हुआ मानदेय अक्टूबर, 2023 से लागू किया जाएगा और नवंबर से उन्हें बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा. खट्टर ने कहा कि ग्राम चौकीदारों को सेवानिवृत्ति पर आंगनवाड़ी कर्मचारियों की तरह ही दो लाख रुपये का एकमुश्त लाभ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

मणिपुर : हिंसा के बीच फंसे मुस्लिम समुदाय ने दोनों पक्षों से की शांति की अपील

हरियाणा के दूसरे हिस्सों में दिखने लगा नूंह हिंसा का असर, मुस्लिमों के बहिष्कार के लिए जारी हो रहे फरमान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NDTV की खबर का असर: कुबेर ग्रुप के प्रमुख से रोल्स-रॉयस कार दुर्घटना मामले में पूछताछ करेगी पुलिस
हरियाणा सरकार ने ग्राम चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर 11,000 रुपये किया
गुरुग्राम : शराबF के नशे में धुत लोगों ने CNG स्टेशन के कर्मियों पर किया हमला, 2 गिरफ्तार
Next Article
गुरुग्राम : शराबF के नशे में धुत लोगों ने CNG स्टेशन के कर्मियों पर किया हमला, 2 गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com