हरियाणा : गणपति विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 3 समेत 7 लोगों की मौत, CM खट्टर ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ने कहा, " इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं. NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

हरियाणा : गणपति विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 3 समेत 7 लोगों की मौत, CM खट्टर ने जताया शोक

सोनीपत के मुरथल थाना की पुलिस हादसे की जांच कर रही है.  

चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में गणपति विसर्जन के दौरान डूबकर मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है." 

मुख्यमंत्री ने कहा, " इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं. NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

बता दें कि सोनीपत में गणपति विर्सजन के दौरान यमुना के मिमारपुर घाट पर बड़ा हादसा हुआ. गणेश की मूर्ति विर्सजित करने तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में बेटा, भतीजे और पिता शामिल हैं. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

वहीं, महेंद्रगढ़ में कनीना-रेवाड़ी मार्ग स्थित ग्राम झगडोली के पास नहर पर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए करीब नौ व्यक्ति पानी की तेज धारा से बह गए. देर रात आठ लोगों को नहर से बाहर निकाला गया, इनमें से चार की मौत हो गई थी.

पुलिस ने सुनील और उसके भतीजे दीपक के शवों को बरामद कर लिया है. सुनील के बेटे कार्तिक के शव को सर्च करने का गोताखोर प्रयास कर रहे हैं. तीनों सोनीपत के सुंदर संवारी के रहने वाले थे. सोनीपत पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा है. सोनीपत के मुरथल थाना की पुलिस हादसे की जांच कर रही है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें -
-- लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग से भारत-चीन सेनाओं की वापसी सोमवार तक पूरी होगी
-- दिल्ली सरकार के कॉलेज में टीचर्स को सैलरी देने के पैसे नहीं, BJP- AAP आमने-सामने