विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2019

फरीदाबाद : शॉर्ट सर्किट के बाद आग की चपेट में आने से बुजुर्ग दंपति की मौत

आग की वजह से घर में रह रही बुजुर्ग महिला पूनम और उनके 65 वर्षीय पति सत्य प्रकाश बुरी तरह झुलस गए.

फरीदाबाद : शॉर्ट सर्किट के बाद आग की चपेट में आने से बुजुर्ग दंपति की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
फरीदाबाद:

फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एनआईटी थाना क्षेत्र के गांधी कॉलोनी के एक मकान में रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग की वजह से घर में रह रही बुजुर्ग महिला पूनम और उनके 65 वर्षीय पति सत्य प्रकाश बुरी तरह झुलस गए. आग लगने की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि घर में दोनों बुजुर्गों के अलावा उनकी 28 वर्षीय बेटी भी थी. हालांकि आग से तो वह बच गई, लेकिन फिलहाल सदमे की हालत में है.  

लखनऊ: शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर जलकर राख हुआ घर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग की वजह से जान गंवाने वाले बुजुर्ग का बेटा घर से कहीं बाहर गया हुआ था और बहू अपने मायके गई हुई थी. जबकि, दूसरा बेटा बेंगलुरु में है और उसको सूचना दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी, जिसमें एसडीएम बड़खल और एसीपी बड़खल शामिल थे, मौके पर पहुंचे. छानबीन जारी है.  

VIDEO : पटाखों की दुकान पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com