विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

हरियाणा में सड़क दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत

करनाल जिले में एक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हुई और 14 अन्य उस समय घायल हो गए, जब एक पिक-अप जीप एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई. 

हरियाणा में सड़क दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत
21 श्रद्धालुओं से भरी जीप उत्तराखंड के हरिद्वार की यात्रा करके वापस आ रही थी, तब यह हादसा हुआ
  • 21 श्रद्धालुओं से भरी जीप हरिद्वार की यात्रा करके वापस आ रही थी
  • करनाल-मेरठ राजमार्ग पर ढाकवाला गुजरान के पास हुआ हादसा
  • गाय के अचानक वाहन के सामने आ जाने से वाहन पलट गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: हरियाणा में सोमवार को दो अलग-अलग  सड़क हादसों  में तीन बच्चों सहित नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई. करनाल जिले में एक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हुई और 14 अन्य उस समय घायल हो गए, जब एक पिक-अप जीप एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई. 

यह भी पढ़ें:​
हरियाणा : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि 21 श्रद्धालुओं से भरी जीप उत्तराखंड के हरिद्वार की यात्रा करके वापस आ रही थी. यह दुर्घटना करनाल-मेरठ राजमार्ग पर ढाकवाला गुजरान गांव के पास हुई. दुर्घटना में एक श्रद्धालु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. गंभीर अवस्था में दो घायलों को चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(पीजीआईएमइआर) में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें:
हरियाणा में 30 गाड़ियां आपस में टकराईं, चार की मौत

एक अन्य हादसा हिसार के पास हांसी सड़क पर हुआ. इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की उस समय मौत हो गई, जब उनका वाहन एक गाय से टकरा जाने के बाद पलट गया. मृतक दिल्ली में पहाड़गंज के रहने वाले थे. वे राजस्थान तीर्थयात्रा पर जा रहे थे.
VIDEO: बिना जांच कैसे बनते हैं ड्राइविंग लाइसेंस? पुलिस ने बताया कि एक गाय के अचानक वाहन के सामने राजमार्ग पर आ जाने से यह टक्कर हुई, जिससे वाहन पलट गया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com