हरियाणा में BJP सरकार के 8 साल पूरे, CM मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

हरियाणा में अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी जिलों में काम किया. न कोई राजनीतिक भेदभाव हुआ और न ही किसी क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने करप्शन, कास्ट और क्राइम पर एक साथ वार किया है.'

हरियाणा में BJP सरकार के 8 साल पूरे, CM मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी जिलों में काम किया.

चंडीगढ़. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के 8 साल पर हो गए. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी सरकार के पिछले 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी जिलों में काम किया. न कोई राजनीतिक भेदभाव हुआ और न ही किसी क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने करप्शन, कास्ट और क्राइम पर एक साथ वार किया है.'

खट्टर ने कहा, 'हमने एचसीएस एग्जाम और इंटरव्यू के बेस पर किए. पूर्व की सरकारों में माथा देख के आईएएस और एचसीएस लगा दिए जाते थे. लेकिन, हमारी सरकार ने सोचा की आईटी ही हर समस्या का समाधान है. इसलिए हमने बायो मैट्रिक लगवाए, जिससे जितनी सेवाएं हैं. सभी डिपार्टमेंट की जहां अटेंडेंस 50 प्रतिशत होती थी अब 95 प्रतिशत है.'

सीएम ने आगे कहा, 'राशन बांटने में पहले खूब भ्रष्टाचार होता था. जब डिपो पर राशन नहीं मिलता था, तो इसमें भी आईटी और बायोमेट्रिक सिस्टम से पारदर्शिता आई. अब ‘वन नेशन वन राशन कार्ड' के माध्यम से हरियाणा में भी कई माइग्रेट हुए बाहर प्रदेशों के लोग राशन ले रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने मिशन मेरिट के तहत पर्ची-खर्ची बंद की. काबिल लोगों को नौकरी दी. हमने पाया कि मल्टी स्टेट नेक्सस इस को लेकर बना था. हमने इसके खिलाफ काम किया. 771 लोगों पर कार्रवाई की गई है.' उन्होंने कहा, 'हमने कभी भी विपक्ष को दरकिनार नहीं किया. प्रधानमंत्री से जो भी प्रेरणा मिली है, उसका अनुसरण किया है.'

खट्टर ने कहा, 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा... योजना से किसानों को फायदा हुआ है. स्पोर्ट्स पॉलिसी में मेडल जीतने के बाद हमने सर्वाधिक आर्थिक सहायता दी है. 550 सरकारी पद सालाना मेडल जीतने वालों के फिक्स किया है. बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना की बड़ी उपलब्धि है. मिशन मेरिट में नौकरी देने के लिए लागू किया जो कायम है. प्रधानमंत्री खुद हमारी सरकार की प्रशंसा कर चुके हैं.' 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने पानी के प्रबंधन को करीब से समझा है. तीन बड़े डैम में से 2 के लिए MOU साइन हो गया है. इसके तहत "मेरा पानी मेरी विरासत" योजना शुरू हो चुकी है. 14,000 तालाब को ठीक करने का काम चल रहा है.'

खट्टर ने कहा, 'कुरुक्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की पहचान पहले छोटे स्तर पर थी. हमने इसको प्रदेश, फिर देश और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.' उन्होंने कहा, 'कानून व्यवस्था पर हमने अपराधियों को अपराध छोड़ने के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की है, लेकिन कुछ अपराधी अपराध छोड़ना नहीं चाहते. उन पर हमने सख्ती की है. आज हरियाणा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'रेल कोच नवीनीकरण कारखाना बड़ी गांव में शुरू हुआ है. एलिवेटेड रेल लाइन जो रोहतक में बनी है, उसका जल्द उद्घाटन होगा. हरियाणा पुलिस आवास 576 मकान भोंडसी में है, उनका भी विस्तार होना है.'

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'गुरुवार को सभी प्रदेशों के गृह मंत्रियों की दो दिन की बैठक है. मैं इस बैठक में रखूंगा हरियाणा की नई छवि सबके सामने रखूंगा.' सीएम ने आगे बताया कि 27 अक्टूबर को एक बड़ी सभा है. 6600 करोड़ लागत की चार योजनाओं की सौगात कल राज्य को मिलेगी.  

ये भी पढ़ें:-

Teacher Recruitment: हरियाणा में जल्द होगी 18,000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती - मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा : गणपति विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 3 समेत 7 लोगों की मौत, CM खट्टर ने जताया शोक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी की 'आप' को नसीहत, "हिंदुत्व का कार्ड ना खेलें केजरीवाल"