कांग्रेस पार्टी (Congress) कोरोना संक्रमण से मरने वाले प्रत्येक परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक़, कांग्रेस की राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार जल्द ही राज्यों में यह मुआवजा देगी, इसके साथही गठबंधन वाले राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में भी इसे लागू किया जाएगा होगा. इसके बाद कांग्रेस देशभर में भाजपा शासित राज्यों पर 4 लाख प्रति परिवार को मुआवज़ा देने के लिए दबाव बनाएगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात को लेकर वीडियो जारी कर इस अभियान की शुरुआत की. इस संबंध में किए गए अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी की दो मांग हैं-1. कोविड मृतकों के सही आंकड़े बताए जाएं और 2. अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हर्जाना दिया जाए. सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा हर्जाना मिलना चाहिए' अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने 'हैशटैग चार लाखदेना होगा' (#4LakhDenaHoga) का भी इस्तेमाल किया है.
कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा- 'बुरा क्यों लगा...'
कांग्रेस पार्टी की दो माँग हैं-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2021
1. कोविड मृतकों के सही आँकड़े बताए जायें।
2. अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाए।
सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा,
हरजाना मिलना चाहिए, #4LakhDenaHoga pic.twitter.com/aEPO7XVxyJ
तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने वाले बिल को कैबिनेट की मंज़ूरी
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है. हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी उन्होंने केंद्र को आड़े हाथ लिया था. शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा था कि कि अब उसे ‘चीन के कब्जे' (Chinese Occupation) का सत्य भी स्वीकार कर लेना चाहिए.' कृषि कानून के मुद्दे पर भी राहुल गांधी, सरकार पर बरसे थे. पीएम द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद राहुल ने ट्वीट किया था, 'जीत उनकी भी है जो लौट के घर न आए...हार उनकी ही है जो अन्नदाताओं की जान बचा न पाए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं