विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

गुजरात में इस वजह से मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर पत्रकारों को हिरासत में लिया गया

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के कार्यालय में कथित रूप से जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने पर करीब 35 पत्रकारों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया.

गुजरात में इस वजह से मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर पत्रकारों को हिरासत में लिया गया
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी (फाइल फोटो)
  • पत्रकारों को हिरासत में लिया गया
  • गुजरात में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर पत्रकारों को हिरासत में लिया गया
  • मुद्दा उठाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गए थे पत्रकार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के कार्यालय में कथित रूप से जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने पर करीब 35 पत्रकारों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया. छोटे और मध्यम आकार के अखबारों के ये पत्रकार राज्य सरकार की विज्ञापन नीति में किए गए बदलावों का मुद्दा उठाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गए थे.गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री चाहते थे कि उनके कार्यालय के बाहर जमा हुए पत्रकारों का एक छोटा समूह उनसे मिलने आए लेकिन बहुत सारे पत्रकारों ने जबरदस्ती मुख्यमंत्री कार्यालय में घुसने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.’’ 

यह भी पढ़ें: अनशन का 18 वां दिन: हार्दिक पटेल बोले, पेट्रोल पंप का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री वसूली केंद्र' रखे तो कैसा रहेगा

उन्होंने बताया कि पत्रकारों को एक घंटे बाद रिहा कर दिया गया. एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि पत्रकार हाल में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के घर के बाहर पुलिस द्वारा कुछ मीडियाकर्मियों पर किए गए हमले का भी मुद्दा उठाना चाहते थे.    

VIDEO: उपवास से कमजोर हुए हार्दिक, डॉक्टरों ने दी भर्ती होने की सलाह
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि घटना से राज्य में पत्रकारों के प्रति भाजपा सरकार की उदासीनता का पता चलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com