विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

Video: अजब-गजब ! लाइव फुटबॉल मैच में अचानक बत्ती हुई गुल, खिलाड़ियों का हो गया ऐसा हाल

FA Cup 2023  Liverpool vs Wolves: वोल्व्स और लिवरपूल के मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने मैच के ज्यादा सुर्खियां बटोरी, दरअसल, जब दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जा रहा था, तभी स्टेडियम में वही फ्लड लाइट बंद हो गई, जिसके बाद खिलाड़ी से लेकर कमेंटेटर भी हैरान औऱ चौंक गए.

Video: अजब-गजब ! लाइव फुटबॉल मैच में अचानक बत्ती हुई गुल, खिलाड़ियों का हो गया ऐसा हाल
FA Cup 2023  Liverpool vs Wolves

FA Cup 2023  Liverpool vs Wolves: वोल्व्स और लिवरपूल के मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने मैच के ज्यादा सुर्खियां बटोरी, दरअसल, जब दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जा रहा था, तभी स्टेडियम में वही फ्लड लाइट बंद हो गई, जिसके बाद खिलाड़ी से लेकर कमेंटेटर भी हैरान औऱ चौंक गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि कुछ समय के बाद लाइट फिर जल उठी लेकिन मैदान पर मौजूद खिलाड़ी, स्टेडियम में बैठे फैन्स और कमेंटेटर इस घटना को लेकर चौंक से गए थे. 

दरअसल, हुए ये कि मैच के दौरान जब वोल्व्स टीम के खिलाड़ी एडामा ट्रोरे गेंद को अपने दाहिने फ्लैंक से एक क्रॉस देने के कगार पर थे, उसी समय लाइट्स ऑफ हो गई, इसके बाद जब लाइट आई तो ट्रोरे मैदान पर पर लेटकर हंस रहे थे. मानों उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा कि आखिर में उनके साथ यह क्या हुआ. फैन्स भी इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. 

वहीं, इस घटना के दौरान कमेंटर भी हैरान थे और यह कहते हुए सुने गए कि, इस क्षेत्र में पहले बिजली की कटौती हुई थी, इसी कारण यहां भी लाइट्स ऑफ हो गई है. देखें Video 

इस मैच की बात करें तो वोल्व्स को लिवरपूल ने 1-0 से हराकर जीत हासिल की. 

ये भी पढ़े- 

Babar Azam: बाबर को लेकर अज़रुद्दीन ने कह दी बड़ी बात, जानकर चौक जायेंगे आप

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com