विज्ञापन

Lionel Messi: लियोनेल मेसी ने पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर भेजा खास गिफ्ट

Lionel Messi Sign jersey to PM Modi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पीएम मोदी के लिए सिग्नेचर की हुई जर्सी भेजी है. यह जर्सी उन्होंने प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के मौके पर भेंट की है.

Lionel Messi: लियोनेल मेसी ने पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर भेजा खास गिफ्ट
Lionel Messi: लियोनेल मेसी ने पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर भेजा खास गिफ्ट
  • अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर साइन जर्सी भेंट की है.
  • मेसी दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे और कोलकाता, मुंबई, दिल्ली में फुटबॉल इवेंट में हिस्सा लेंगे.
  • मेसी और खेल उद्यमी सतद्रु दत्ता ने भारतीय फुटबॉल और इंडियन सुपर लीग पर विस्तार से चर्चा की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Lionel Messi Sign jersey to PM Modi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पीएम मोदी के लिए सिग्नेचर की हुई जर्सी भेजी है. यह जर्सी उन्होंने प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के मौके पर भेंट की है. पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे. खेल उद्यमी और मेसी के दौरे के प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने लियोनल मेसी से मुलाकात की. इस दौरान मेसी ने उन्हें पीएम मोदी के लिए यह जर्सी दी है.

शतद्रु दत्ता ने आईएएनएस से कहा,"मेसी ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर एक जर्सी भेजी है. जब मेसी भारत आएंगे, तो हम प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे. मेसी लंबे वक्त बाद भारत आ रहे हैं. वह पहली बार दिल्ली और मुंबई आएंगे. 13 दिसंबर को मेसी कोलकाता आएंगे. अगले दिन वह मुंबई पहुंचेंगे. 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचकर इवेंट में शिरकत करेंगे."

Add image caption here

उन्होंने कहा,"मेसी के साथ हमने भारतीय फुटबॉल पर चर्चा की. हमने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) पर बात की. उन्होंने हमारी बातों को बहुत ध्यान से सुना. मेसी को पता है कि भारत में क्रिकेट बहुत मशहूर है. अर्जेंटीना की टीम हॉकी भी खेलती है, तो उन्हें इस खेल के बारे में भी पता है. इसके बाद मैंने मेसी को बॉलीवुड के बारे में बताया. जब मेसी सऊदी अरब में खेले थे, तो उस समय बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने उनसे मुलाकात की थी. मैंने सदी के महानायक के बारे में भी मेसी से बात की."

शतद्रु दत्ता ने फुटबॉल स्टार को असम की चाय भेंट की है. उन्होंने कहा,"मेसी अर्जेंटीना की चाय बहुत पसंद करते हैं. मैंने उन्हें असम की चाय दी. मैंने यहां की चाय की विशेषता बताई. मेसी ने कहा कि वह इसे जरूर टेस्ट करेंगे. इसके साथ ही मैंने उन्हें भारत के भोजन की विशेषताएं और विविधताओं के बारे में जानकारी दी."

दत्ता मानते हैं कि मेसी के आने से भारत में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा,"भारत में शानदार फुटबॉल स्टेडियम हैं. मेसी के भारत में आने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. वह एक वर्ल्ड चैंपियन हैं. भारत इस समय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन सराहनीय है. क्रिकेट में टीम शानदार खेल रही है. हमें उम्मीद है कि भारत फुटबॉल में भी जल्द शानदार प्रदर्शन करेगा."

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान को झटका! PCB की मांग नहीं मानेगा ICC- रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एक गलत फैसला और पाकिस्तान हो जाएगा एशिया कप से बाहर! सुपर-4 का ऐस बन रहा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com